रतलाम : रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नामली थानाक्षेत्र के ग्राम सीखेड़ी में रविवार शाम एक बच्चा अचानक बोरवेल में गिर गया और करीब 10-12 फुट की गहराई में फंस गया. हालांकि प्रशासन की सूझबूझ एवं त्वरित कार्रवाई से उसे तीन घंटे में सुरक्षित निकाल लिया गया.
वह सचेत है. रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सीखेड़ी में शाम चार बजे घनश्याम का डेढ़ वर्षीय पुत्र गणेश खेलते समय बोरवेल में गिर गया. बोरवेल केवल 20 फुट गहरा था. वह इसमें करीब 10-12 फुट की गहराई में फंस गया. उन्होंने कहा, ‘सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस का राहत दल जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ खुदाई करके तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम सात बजे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.’
उन्होंने कहा, ‘‘बच्चा सचेत है और उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है.’ सिंह ने बताया कि हालांकि, हमने आक्सीजन का बंदोबस्त भी कर रखा था, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी.