Advertisement
इसीएल की कॉलोनियों में चला सफाई अभियान
सांकतोड़िया : विश्व पर्यावरण दिवस पर ईसीएल मुख्यालय में समारोह आयोजित हुआ. निदेशक तकनीकी सुनील कुमार झा ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया. विभिन्न कॉलोनी में प्लास्टिक कचरा का सफाई अभियान चलाया गया तथा इससे संबंधित जागरूकता के लिए प्रतियोगता आयोजित की गयी. बच्चो एवं महिलाओ को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न अधिकारियों ने इसे संबोधित किया. […]
सांकतोड़िया : विश्व पर्यावरण दिवस पर ईसीएल मुख्यालय में समारोह आयोजित हुआ. निदेशक तकनीकी सुनील कुमार झा ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया. विभिन्न कॉलोनी में प्लास्टिक कचरा का सफाई अभियान चलाया गया तथा इससे संबंधित जागरूकता के लिए प्रतियोगता आयोजित की गयी. बच्चो एवं महिलाओ को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न अधिकारियों ने इसे संबोधित किया. झांकी भी निकाली गयी.
महाप्रबंधक (पर्यावरण) बैजनाथ प्रसाद ने पर्यावरण के क्षेत्र मे कंपनी के स्तर से किये गये कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. महाप्रबंधक सह सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलाद्रि राय, ने कोल इण्डिया चेयरमैन के संदेश का पाठ किया. तकनीकी निदेशक (संचालन) श्री झा ने कहा कि जीवन को बेहतर और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए पूरे विश्वभर में पर्यावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस अभियान चलाया जाता है.
पर्यावरण का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसके बारे में सभी को जागरुक होना चाहिए और इस परेशानी का सामना करने के लिए अपने सकारात्मक प्रयास करना चाहिए. प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलावों को लाने के लिए विद्यार्थियों के रुप में किसी भी देश के युवा सबसे बड़ी उम्मीद है.
पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि चालू वितीय वर्ष में 90 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया हैं .जबकि पिछले वर्ष में 130 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण किया गया था. एक हेक्टेयर जमीन में 2500 पेड़ लगाए जाते हैं. 90 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण करने पर 160 करोड़ रुपए खर्च आयेगी. पेड़ को देखभाल चार वर्षों तक दुर्गापुर के वनविभाग द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा की प्रथम फेज में 82 लाख रुपया दुर्गापुर वन विभाग को दिया हैं पेड़लगाने के लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement