Advertisement
आसनसोल में टैक्सी चालकों में मारपीट, यात्रियों को बिठाने के लिए हुआ था विवाद, हड़ताल
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के निकट टैक्सी स्टैंड में यात्री बैठाने को लेकर पिछले दिनों टैक्सी चालक और निजी टैक्सी चालकों के बीच हुयी मारपीट के विरोध में शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के टैक्सी चालक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हड़ताल पर चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात आसनसोल स्टेशन […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के निकट टैक्सी स्टैंड में यात्री बैठाने को लेकर पिछले दिनों टैक्सी चालक और निजी टैक्सी चालकों के बीच हुयी मारपीट के विरोध में शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के टैक्सी चालक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हड़ताल पर चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात आसनसोल स्टेशन से बाहर आने के बाद एक ही परिवार के कुछ यात्रियों ने हरीपुर के बोलेरो वाहन चालक को आसनसोल स्टेशन पर बुलाया.
परंतु तकनीकी गडबडी के कारण बोलेरो खराब हो गया और उसका चालक उसे स्टेंड के किनारे ले जाकर मरम्मत करने लगा. इधर यात्री को खडा देखकर पीली टैक्सी चालक ग्रुप के कुणाल राउत और निजी टैक्सी चालक विनोद यादव व राजेश यादव यात्री के पास पहुंच कर उसे बैठने का आग्रह करने लगे. दोनों ही चालकों द्वारा यात्री बैठाने को लेकर विवाद बढते बढते धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा. पीली टैक्सी ग्रुप के चालकों उमेश यादव, प्रदीप ठाकुर ने बताया कि बढ़ते विवाद के दौरान निजी टैक्सी वाहन चालक विनोद यादव और राजेश यादव ने पीली टैक्सी वाहन चालक कुणाल राउत की जमकर पिटाई कर दी.
घटना के विरोध में सुबह पीली टैक्सी चालकों ने हड़ताल कर दी और दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. घटना की शिकायत पाकर साउथ थाना पुलिस ने विनोद यादव को टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. दोनों पक्षों के चालक पिंटू गुप्ता, सत्यजीत सिंह, मनोज यादव के नेतृत्व में आसनसोल साउथ थाना पहुंचे. साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन धर ने टैक्सी चालकों को आरोपी विनोद यादव के हिरासत में लिये जाने का हवाला देते हुए आम लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चालकों से हडताल समाप्त करने का आग्रह किया. उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों ही पक्षों के चालकों ने दोपहर एक बजे से हडताल समाप्त कर टैक्सी का परिचालन आरंभ किया. साउथ थाना प्रभारी ने संध्या समय दोनों पक्षों के पांच पांच चालकों को लेकर बैठक कर समस्या के समाधान का प्रस्ताव दिया. इधर श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया ने कहा कि यूनियन उन्होंने बनायी थी. लेकिन कुछ स्वार्थी नेता अपनी रोटी सेंक रहे हैं. चालकों को आपस में लड़ा कर कोजगार चला रहे हैं. उन्होंने चालकों की एकता पर जोर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement