7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनआर में जीटी रोड जाम, निकाली रैली

आसनसोल : पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्यबृद्धि के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बामपंथी जनसंगठनों ने गुरुवार को बीएनआर मोड़ पर पथावरोध किया. पथावरोध आधा घंटा तक चला जिसके उपरांत स्वतः समाप्त हो गया. भारी जाम लग गया. आंदोलन में सीटू, माकपा, जनवादी लेखक संघ, 12 जुलाई कमेटी, एबीटीए, एबीपीटीए, महिला समिति, […]

आसनसोल : पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्यबृद्धि के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बामपंथी जनसंगठनों ने गुरुवार को बीएनआर मोड़ पर पथावरोध किया. पथावरोध आधा घंटा तक चला जिसके उपरांत स्वतः समाप्त हो गया. भारी जाम लग गया. आंदोलन में सीटू, माकपा, जनवादी लेखक संघ, 12 जुलाई कमेटी, एबीटीए, एबीपीटीए, महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई आदि बामपंथी जनसंगठनों के नेता व प्रतिनिधि शामिल थे.
पथावरोध से पूर्व बीएआर मोड़ से रैली निकाली. रैली भगत सिंह मोड़ का परिक्रमा कर पुनः बीएआर मोड़ पर आकर पथावरोध किया. इस दौरान आयोजित सभा को जनवादी लेखक संघ के राज्य नेता अरुण पांडे, शिक्षक आंदोलन के नेता सतीश मंडल, महिला समिति की जिला नेत्री मैत्री दास, श्रमिक नेता सुबीर नियोगी, माकपा नेता पार्थो मुखर्जी, हेमंत सरकार ने संबोधित किया.
जनवादी लेखक संघ के नेता श्री पांडे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जो भी वादे भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने किए थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद चार सालों में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये. साल में दो करोड़ बेकार युवकों को नौकरी देने, विदेशी में जमा कालाधन वापस लाने, किसान की आत्महत्या को रोकने, हरेक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपया आने, आतंकवाद पर अंकुश लगाने, देश को भष्टाचार मुक्त करने, काला बाजारी पर अंकुश लगाने, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य बृद्धि पर अंकुश लगाने, देश मे नए उद्दोग लगाने, कानून व्यवस्था में सुधार लाने आदि और भी अनेकों वादे श्री मोदी ने किए थे. एक भी वादा पूरा नहीं हुआ.
पथावरोध कर पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि का विरोध
रानीगंज. केंद्र सरकार द्वारा लगातार कई बार बढ़ाए जा रहे पेट्रोल डीजल के दाम एवं राज्य सरकार के द्वारा अतिरिक्त शेष लिए जाने के विरोध में गुरुवार को रानीगंज वामफ्रंट मे 15 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 एनएसबी रोड को मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के समीप जाम किया.
विधायक रुनु दत्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, किशोर घटक, सुप्रियो राय, संजय प्रमाणिक, सीपीआई के गोविंद राउत आदि उपस्थित थे. विधायक श्री दत्त ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि अच्छे दिन आएंगे पर लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर दैनिक प्रयोग की वस्तुएं का दाम लगातार बढ़ रही है.महंगाई चरम सीमा पर छू रही है.
मंहगाई के खिलाफ जामुड़िया में अवरोध
जामुड़िया. पेट्रोल एवं डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ जामुड़िया जोनल माकपा के कर्मियों ने बहादुरपुर मोड़ के पास गुरुवार को सड़क जाम किया. सड़क के बीचोबीच प्रतिवाद सभा की गयी. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुयी. माकपा के जामुडिया ईस्ट एरिया कमेटी सचिव मनोज दत्त, कृषक सभा के जोनल सचिव काजल बाउरी, सुकुमार सांगुई, प्रह्लाद बिसाई,अजीत कोडा, आबीर मंडल आदि मौजूद थे. श्री दत्त ने कहा कि केन्द्र सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. आये दिन पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर मंहगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है.
पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ हरिपुर में सड़क जाम
हरिपुर. केंद्र सरकार के कुशासन तथा पेट्रोल- डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ सीटू तथा यूटीयुसी ने हरिपुर के पास गुरुवार को घंटो सड़क जाम किया. इसके पहले समर्थकों ने बहुला बजार से रैली निकाली. छोरा ग्राम होकर हरिपुर पहुंचे. सीटू जिला कमिटी के नेता प्रबीर मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार के चार साल पूरे हो गये लेकिन इन चार सालों में देश को बर्बाद कर दिया.
एक साल में पेट्रोल डीजल के दाम 15 बार बढ़ोतरी की गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल की कीमत घटती है तब भी इनकी कीमत नही घटती है. पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लायें. जीएसटी के दायरे में आने से स पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. इस समय राज्य तथआ केंद्र सरकार 58 फीसदी टैक्स ले रही है. दुलाल कुंडू, अंजन बक्सी, मानवेंद्र चटर्जी, यूटीयूसी के श्यामसुंदर पासवान आदि ने संबोधित किया. मुक्ति पाल, कंचन चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें