Advertisement
19 विभागों के 419 छात्रों को मिली डिग्रियां
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय में 19 विभागों के 419 छात्रों को शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गयी. विश्वविद्यालय के इस तीसरे दीक्षांत समारोह में 19 विभागों के टॉपरों को विश्वविद्यालय के उपकुलपति साधन चक्रबर्ती ने मानपत्र के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शामिल थी . […]
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय में 19 विभागों के 419 छात्रों को शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गयी. विश्वविद्यालय के इस तीसरे दीक्षांत समारोह में 19 विभागों के टॉपरों को विश्वविद्यालय के उपकुलपति साधन चक्रबर्ती ने मानपत्र के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शामिल थी .
जिन्हें इस कार्यक्रम में ही डिलीट की उपाधि प्रदान की गयी. आसनसोल में पहली बार किसी विदेशी प्रधानमंत्री का पदार्पण और वह भी दीक्षांत समारोह में होना, छात्रों के लिए ऐतिहासिक पल रहा. सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम में आम लोगों की उपस्थिति कम थी. छात्रों के अलावा सिर्फ उनके अभिभावक को ही आमंत्रित किया गया था. बांग्लादेश से प्रधानमंत्री के साथ आई 150 प्रतिनिधियों की टीम वीआईपी श्रेणी में शामिल थी.
नहीं शामिल हो सके कुलाधिपति, अतिथि
आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविधालय के तीसरे विशेष दीक्षांत समारोह के दौरान कई आमंत्रित अतिथि समारोह में अनुपस्थित रहे. विश्वविधालय प्रबंधन ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, भाभा परमाणू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक एसएम युसूफ को डीलिट से सम्मानित करने के लिए आमंत्रण भेजा गया था.
परंतु प्रधानमंत्री शेख हसीना को छोड़ कर बाकी दो अतिथि अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भाभा परमाणू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक एसएम युसूफ व्यस्तता के कारण दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. सम्मानिय अतिथि राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी भी अपनी व्यस्तता के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement