Advertisement
पिछले चक्के की चपेट में आने से मौत
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ ग्राम स्थित बाईपास के पास तीव्र गति से दुर्गापुरगामी यात्री बस की छत से गिरने के कारण घटनास्थल पर ही एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ ग्राम स्थित बाईपास के पास तीव्र गति से दुर्गापुरगामी यात्री बस की छत से गिरने के कारण घटनास्थल पर ही एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.
घटना को लेकर पुलिस तथा स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंगलवार अपराह्न तीन बजे के करीब हादसा हुआ. नवद्वीप से बांकुड़ागामी यात्री बस जब पानागढ़ बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर दुर्गापुर की ओर जा रही थी, तभी पानागढ़ ग्राम स्थित बाईपास के पास बंपर पार करते समय बस के तेज गति में होने के कारण छत पर सवार एक यात्री असंतुलित होकर सड़क पर जा गिरा. दुर्भाग्यवश यात्री उसी बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक फरार हो गया.
स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. ज्यादा लाभ कमाने के लोभ में यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर बस कर्मी यात्रियों को बस की छत पर बैठाते हैं. नियम को ताक पर रख कर प्रशासन और पुलिस के समक्ष ही बस वाले इस तरह कानून भांग कर रहे हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया है कि बस की छत पर सवारियों को बैठाने वाली बसों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
दो वाहनों की टक्कर में खलासी की मौत
पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत पानागढ़ बाईपास पर सोमवार देर रात दो वाहनों की टक्कर में पिकअप वैन में सवार खलासी की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बुदबुद थाना पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. मंगलवार को मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि देर रात दुर्गापुर गामी आम लदा पिकप वैन तथा ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन में सवार खलासी की मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पिकप वैन के सामने का टायर फटने के कारण ही यह दुर्घटना हुयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement