19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने की सूरत में हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

दुर्गापुर : प्राथमिक शिक्षकों के एनसीईआरटी पैटर्न के अनुसार वेतन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर संघ के शिक्षक संगठन बंगीय नव उन्मेष प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बर्दवान स्थित डीआई कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में डीआई नारायण चन्द्र पाल को ज्ञापन सौपा गया. मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण माल, […]

दुर्गापुर : प्राथमिक शिक्षकों के एनसीईआरटी पैटर्न के अनुसार वेतन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर संघ के शिक्षक संगठन बंगीय नव उन्मेष प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बर्दवान स्थित डीआई कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में डीआई नारायण चन्द्र पाल को ज्ञापन सौपा गया. मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण माल, सचिव चिरंजीत धीवर, अविनेश तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर सचिव चिरंजीत धीवर ने कहा कि पश्चिम बंगाल छोड़ प्राय: सभी राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों का वेतन एनसीईआरटी के पैटर्न के अनुसार दिया जाता है. लेकिन इस राज्य में सरकार अपने हिसाब से वेतन देती है. इस कारण इस राज्य के शिक्षकों का वेतन अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है जबकि राज्य सरकार एनसीईआरटी के पैटर्न के अनुसार शिक्षकों के योग्यता को अपग्रेड कर रही है.
उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग है कि जब योग्यता को अपग्रेड एनसीईआरटी के पैटर्न के अनुसार किया जा रहा, तो वेतन को एनसीआरटी के पैटर्न के अनुसार क्यों नहीं दिया जा रहा है? इसके आलावा राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के तबादले को लेकर पारदर्शिता नहीं अपनाई जा रही है. कई सालों से तबादला रुका पड़ा है. इस कारण दूरदराज के शिक्षकों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है.
उन्होंने बताया कि नये शिक्षकों को जहां सरकार की ओर से घर के नजदीक स्कूलों में डाला गया है, वहीं पुराने शिक्षकों को अभी भी घर से काफी दूर जाना पड़ रहा है. इसका असर शिक्षक की कार्यशैली पर पड़ना लाजिमी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकर इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए.इसका निवारण करे. मांग पूरी नहीं होने की सूरत में जररूत पड़ने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें