जिलाशासक ने बैंक के कंट्रोलिंग अधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
दो दिनों में निष्पादित होंगे एसएचजी के बैंक लोन
जिलाशासक ने बैंक के कंट्रोलिंग अधिकारियों के साथ की बैठक सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर लोन आवंटन शुरू करने का निर्देश आसनसोल : सेल्फ हेल्प ग्रूप (एसएचजी) का लोन के लिए जितने भी प्रस्ताव बैंकों में जमा पड़े है उन्हें दो दिन के अंदर निष्पादन करने का निर्देश जिला शासक शशांक सेठी ने बुधवार […]
सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर लोन आवंटन शुरू करने का निर्देश
आसनसोल : सेल्फ हेल्प ग्रूप (एसएचजी) का लोन के लिए जितने भी प्रस्ताव बैंकों में जमा पड़े है उन्हें दो दिन के अंदर निष्पादन करने का निर्देश जिला शासक शशांक सेठी ने बुधवार को बैंक के कंट्रोलिंग अधिकारियों को दिया. बुधवार को जिलाशासक श्री सेट्ठी ने एसएचजी के लोन के मुद्दे पर बैंक के कंट्रोलिंग अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. जिला अंतर्गत सभी बैंकों के कुल छह कंट्रोलिंग अधिकारी, डीआरडीसी के उप निदेशक, अतिरिक्त जिला शासक खुर्शिद अली कादरी आदि बैठक में शामिल थे. सरकारी परियोजनाओं के तहत एसएचजी के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला शासक श्री सेट्ठी ने जरूरी कदम उठाया है.
उन्होंने बताया कि ग्रुप के जो भी सदस्य होते है, काफी जरूरतमंद और पिछडे वर्ग के होते हैं. इन्हें सरकारी परियोजनाओं की पूरी जानकारी भी सटीक समय पर मिल सके, बैंकों में इनका क्र ेडिट सुविधा जल्द से जल्द मिल सके, इस मुद्दे पर बुधवार को बैठक की गयी. बैंक के कंट्रोलिंग अधिकारी से सम्पूर्ण डाटा मांगा गया कि पिछले साल उनलोगों ने अपने बैंकों से कितना लोन एसएचजी को दिया, इस वर्ष की स्थिति क्या है? उनके यह भी कहा गया कि एसएचजी के लोन के जो भी प्रस्ताव उनके बैंक में पेंडिंग है, उनका निष्पादन दो दिन में करे. इसके साथ ही जिला के सभी प्रखंडों में बैंक जाकर कैंप लगाये और एसएचजी सदस्यों के क्र ेडिट के लिए आवेदन संग्रह कर तत्काल उसका निष्पादन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement