निजी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग, कार्यालयों में तालाबंदी
Advertisement
मोहनपुर कोलियरी ठप
निजी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग, कार्यालयों में तालाबंदी संडे बंद करने के नोटिस के बाद यूनियन नेताओं ने दी आंदोलन की धमकी रूपनारायणपुर : डीओ में गुणवत्ता के आधार पर कोयला देने और आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला चोरी के आरोप में ब्लैकलिस्ट करने की मांग को लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों और डीओ होल्डरों […]
संडे बंद करने के नोटिस के बाद यूनियन नेताओं ने दी आंदोलन की धमकी
रूपनारायणपुर : डीओ में गुणवत्ता के आधार पर कोयला देने और आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला चोरी के आरोप में ब्लैकलिस्ट करने की मांग को लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों और डीओ होल्डरों ने सालानपुर एरिया अंतर्गत मोहनपुर कोलियरी को शुक्र वार से बंद कर दिया. कांटा घर, हाजिरी घर, लोडिंग क्लर्क रूम और पीओएल रूम में भी ताला जड़ दिया. सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के ताला तोड़े जाने पर उन्होंने हंगामा किया. पुलिस बल की तैनाती की गयी है. महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने बताया कि डीओ होल्डरों को फेस दिखाकर कोयला देने की बात हुयी, लेकिन वे कोयला लेने को तैयार नहीं है. किसी भी कंपनी को ब्लैकलिस्ट ऐसे ही नहीं किया जा सकता है. प्रबंधन द्वारा संडे बुकिंग बंद करने के नोटिस पर यूनियन नेताओं ने एजेंट बीपी गुप्ता के साथ बैठक कर कहा कि संडे बंद होता है तो सोमवार से यूनियन भी डीओ होल्डरों के आंदोलन के साथ रिले अनशन करेगी.
क्या है मामला: मोहनपुर कोलियरी में डीओ होल्डरों ने डीओ का कोयला के लिए दो माह पहले आंदोलन किया था. बाद में उनके लिए अलग डिपो बना. डीओ होल्डरों की शिकायत है कि डिपो में अच्छा कोयला नहीं मिलता है. डीओ होल्डर गोपाल गोराई, रवि गोराई, ट्रक मालिक विश्वनाथ माझी ने बताया कि रात को खनन कर निकलने वाला अच्छा कोयला चोरी हो जाता है. उनके डीपो में सिर्फ पत्थर कोयला डाला जाता है. इस चोरी में आउटसोर्सिंग कंपनी की मिली भगत है.
आउटसोर्सिंग कंपनी का ही कार्य बंद: शुक्र वार को सुबह दस बजे से आमडीहा, बलियापुर और पर्वतपुर गांव के ट्रांसपोर्टरों ने मोहनपुर कोलियरी बंद कर दिया. प्रबंधन ने पसंदीदा फेस से कोयला देने का प्रस्ताव दिया. खदान में जाते ही आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों पर पथराव शुरू हो गया. उन्हें खदान से बाहर निकाला गया. आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप में सभी वाहन बंद करा दिया. हाजिरी घर, कांटा घर, लोडिंग क्लर्क रूम आदि जगहों पर ताला लगा जड़ दिया. सुरक्षा विभाग और सीआईएसएफ ने मिलकर सभी कार्यालयों में ताला तोड़ा. जमकर हंगामा हुआ. बाराबनी और सालानपुर थाना से भारी पुलिस बल पहुंचा. आंदोलनकारियों ने कहा कि ओबी खनन छोड़ कर निजी कंपनी का कार्य बाधित रहेगा. मोहनपुर आमडीहा मुख्य मार्ग बंद कर दिया है.
यूनियन नेताओं ने दिया अल्टीमेटम: शुक्र वार से खदान बंद रहने के कारण प्रबंधन ने रविवार को संडे ड्यूटी बंद कर दी. इस मुद्दे पर शनिवार को नोटिस जारी होते ही एटक नेता शैलेन्द्र सिंह, सीटू के दिलीप कोडा, टीयूसीसी के स्वरूप दास, आईएनटीटीयूसी के जयदेव राय ने शाम को एजेंट बीपी गुप्ता के साथ बैठक की. प्रबंधक एसपी चौरिसया, कर्मिक प्रबंधक मयंक जैन भी शामिल थे. नेताओं ने कहा कि आंदोलनकारी निजी कंपनी का कार्य बंद किया गया है. फिर प्रबंधन विभागीय स्तर पर संडे क्यों बंद कर रहा है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement