आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 3.07 लाख रु पये की धोखाधड़ी व चोरी मामले में अरूप कुमार मुखर्जी की शिकायत के आधार पर आरोपी उमाशंकर स्वामी (60) को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया, एसीजेएम कोर्ट ने जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर को श्री मुखर्जी आसनसोल बड़ा पोस्ट ऑफिस से तीन लाख सात हज़ार रु पये निकाल कर जब वापस वस्तीन बाजार पहुंचे तब दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे कहा कि उनके पीछे किसी ने उल्टी कर दी है. उन्हें वे सुलभ कॉम्प्लेक्स में जाकर अपने पैंट को धोने को कहा. जैसे ही अरूप कुमार मुखर्जी वापस अपनी पैंट धोकर आये तब तक उनके रु पये से भरे बैग गायब हो चुके थे तथा दोनों व्यक्ति भी वहां मौजूद नहीं थे.