Advertisement
तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष
तृणमूल नेता के घर को फूंका इलाके में तनाव, उत्तेजना पानागढ़ : वीरभूम जिले के इलमबाजार में तृणमूल के दो गुटों के बीच मंगलवार देर रात संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान ही एक तृणमूल नेता का घर फूंक दिया गया. घटना से इलाके में उत्तेजना का माहौल है. तनाव को देखते हुये पुिलस लगातार […]
तृणमूल नेता के घर को फूंका
इलाके में तनाव, उत्तेजना
पानागढ़ : वीरभूम जिले के इलमबाजार में तृणमूल के दो गुटों के बीच मंगलवार देर रात संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान ही एक तृणमूल नेता का घर फूंक दिया गया. घटना से इलाके में उत्तेजना का माहौल है. तनाव को देखते हुये पुिलस लगातार गश्ती कर रही है. मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार इलमबाजार इलाके में वर्चस्व को लेकर तृणमूल के दो गुटों के समर्थक आपस में िभड़ गये. इसी दौरान एक गुट के समर्थकों ने तृणमूल के स्थानीय नेता मसूर रहमान के घर को आग लगा कर फूंक दिया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आगजनी के कारण समूचा घर जलकर स्वाहा हो गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव और उत्तेजना बढ़ गयी है. इसे देखते हुये पुलिस बल को उतारा गया है.
रात से ही इलाके में पुलिस की टहलदारी जारी है. घटना में किसी की गिरफ्तारी की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. पुिलस का कहना है िक स्थिति अभी नियंत्रण में है. दोनों ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, मसूर रहमान का अारोप है िक स्थानीय तृणमूल के एक गुट के नेताओं तथा उसके समर्थकों ने उनके घर पर हमला कर दिया. प्रतिवाद करने पर गुट के समर्थकों ने उनके घर को आग लगाकर फूंक दिया. घटना को लेकर मसूर रहमान के गुट के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
विश्व भारती में दो कर्मियों के बीच मारपीट
पानागढ़. वीरभूम जिले के विश्व भारती शांतिनिकेतन में दो कर्मियों के बीच आपसी झड़प के बाद मारपीट की घटना को लेकर विश्वभारती परिषद में तनाव तथा उत्तेजना का माहौल है. घटना को लेकर दोनों कर्मियों ने उपाचार्य के पास शिकायत की है. विश्वभारती प्रबंधन मामले का निपटारा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement