आसनसोल : शताब्दी पार्क के सामने जीटी रोड पर रेसिंग कर रहे दो बाइक चालकों के बीच टक्कर होने से बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक चालक लोको स्टेडियम की दिशा से तेजी से आ रहे थे. दोनों रेस लगाये हुए थे. दोनों ने बीएनआर आने के लिए अप-डाउन लेन में बाइक चलायी. पार्क के सामने आने पर दोनों एक ही लेन में आ गये तथा दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही एक चालक की मौत हो गयी.
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने बाइक जब्त की है. पुिलस के अनुसार घटनास्थल पर इनके कुछ सहयोगी भी आये लेिकन सहयोगी की मौत देख घटनास्थल से भाग गये .