Advertisement
जिलाशासक कार्यालय के समक्ष बाउरी समाज उन्नयन समिति ने किया प्रदर्शन
जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की रखी मांग आसनसोल : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति की पश्चिम बर्दवान जिला शाखा ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को बीएनआर स्थित रविंद्र भवन से रैली निकाली. रैली भगत सिंह मोड़, एलएलजी मोड़ होकर जिलाशासक कार्यालय के समक्ष पहुंच कर […]
जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की रखी मांग
आसनसोल : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति की पश्चिम बर्दवान जिला शाखा ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को बीएनआर स्थित रविंद्र भवन से रैली निकाली. रैली भगत सिंह मोड़, एलएलजी मोड़ होकर जिलाशासक कार्यालय के समक्ष पहुंच कर सभा में बदल गयी.
जिला कमेटी के पांच सदस्यों – अध्यक्ष बरूण बाउरी, महासचिव स्वपन कुमार दास, कोषाध्यक्ष स्वपन बाउरी, संयुक्त सचिव नृपेन दास, महिला शाखा प्रधान संध्या दास ने जिलाशासक श्री सेठी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर बाउरी समाज के उन्नयन एवं शिक्षित बाउरी समाज के बेरोजगार युवकों को राज्य की नौकरियों में प्राथमिकता देने की मांग की. जिलाशासक श्री सेठी ने मांग पत्र को संबंधित विभाग तक अग्रेसित करने का आश्वासन दिया. संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री बाउरी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में बाउरी समाज के लोगों ने भी समान रूप से भागीदारी की थी और लाखों बाउरी संप्रदाय के लोग शहीद हुए थे.
परंतु देश के इतिहास के पन्नों में बाउरी समाज के लोगों को स्थान नहीं दिया गया है. आजादी के बाद देश के अन्य संप्रदाय के लोगों को मिले सरकारी सहयोग से वे हर स्तर में उन्नयन किये हैं परंतु बाउरी समाज पिछड़ा हुआ है. जिलाशासक को सौंपे गये प्रमुख मांगों में बाउरी समाज के उन्नयन के लिए विकास और सांस्कृतिक बोर्ड गठित करने की मांग की.
बाउरी समाज के लोगों को आवेदन करने पर भी जाति प्रमाण पत्र लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्होंने बाउरी लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल करने को कहा. जिले में मौजूद नकली जाति प्रमाण पत्र को चिंहित कर उन्हें रद्द करने की मांग की गयी. बाउरी समाज के संस्कृति को बचाये रखने के लिए राज्य सरकार के स्तर से आधिकारिक घोषणा कर 365 दिनों में एक दिन बारी उत्सव के आयोजन की मांग की.
राज्य के उच्च शिक्षित बाउरी समाज के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. राज्य में निवास करने वाले बाउरी समाज के लोगों को चिंहित करने के लिए जनगणना कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement