10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सिखाता है खेलकूद: मोदी

डीएवी वेस्ट बंगाल जोन का नेशनल स्पोर्ट्स रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू तीन दिवसीय स्पोर्ट्स में जोन के सभी 18 िवद्यालय के बच्चे स्पर्धाओं में दिखायेंगे हुनर दुर्गापुर. डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर के तत्वावधान में डीएवी वेस्ट बंगाल जोन का नेशनल स्पोर्ट्स (ब्वायज) रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया. िवद्यार्थियों ने […]

डीएवी वेस्ट बंगाल जोन का नेशनल स्पोर्ट्स रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू
तीन दिवसीय स्पोर्ट्स में जोन के सभी 18 िवद्यालय के बच्चे स्पर्धाओं में दिखायेंगे हुनर
दुर्गापुर. डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर के तत्वावधान में डीएवी वेस्ट बंगाल जोन का नेशनल स्पोर्ट्स (ब्वायज) रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया.
िवद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र, डीएवी का गान प्रस्तुत िकया. िवद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में विद्यालय का ध्वजारोहण रहमतुल्लाह मोल्ला एवं ज़ोन का ध्वजारोहण अभिषेक मोदी ने िकया. उल्लेखनीय है कि तमाम स्पोर्ट्स दुर्गापुर डीएवी मॉडल प्रांगण, एएसपी स्टेडियम, एमेज़ोन स्विमंग पूल एवं पाण्डवेश्वर डीएवी स्कूल में आयोजित िकये गये हैं. तीन िदवसीय नेशनल स्पोर्ट्स में सभी 18 विद्यालयों के िवद्यार्थी टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस, हैंडबॉल, वॉलीबाल, फुटबॉल, बास्केट बॉल, कराटे, ताइक्वांडो, योगा, स्विमंग सहित िवभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. खेल के सुचारू संचालन के िलये 90 खेल अधिकारी भी भाग ले रहे हैं.
रविवार को कुल सात इवेंट्स में 431 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा िदखायी. सोमवार को लड़के फुटबॉल, कराटे, ताइक्वांडो, योगा, स्विमंग में अपना हुनर दिखायेंगे. लड़कियों का खेल खड़गपुर डीएवी स्कूल एवं मिदनापुर डीएवी स्कूल में आयोजित होगा. मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्वी क्षेत्र के पुिलस उपायुक्त अभिषेक मोदी, कॉमनवेल्थ मेडल िवजेता रहमतुल्ला मोल्ला, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अतनु लाहिरी, बंगाल चेस एसोसियेशन के सचिव समेत डीएवी वेस्ट बंगाल ज़ोन के सभी प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
तिथियों का पुष्पस्तवक से स्वागत करते हुये डीएवी मॉडल स्कूल की प्राचार्या एवं डीएवी वेस्ट बंगाल ज़ोन की सह-निदेशिका पापिया मुखर्जी ने कहा कि खेल भी पाठ्यक्रम का एक अंग है. खेल के माध्यम से मूल्य बोध जागृत होता है. एक-दूसरे में सहयोग की भावना जगती है.
उन्होंने प्रतिभागियों से अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अनुरोध किया. उन्होंने ऊं का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया. स्कूल बैंड की धुन पर आगत सभी प्रतिभागियों ने मार्चपास्ट किया. इस अवसर पर मशाल लेकर खिलाड़ियों ने दौड़ते हुये मैदान की परिक्रमा की. उसके बाद खिलािड़यों ने खेल-भावना से खेलने की शपथ ली. अतनु लाहिरी ने इस अवसर पर कहा कि एक साथ इतने खेलों को देखकर ऐसा लगता है मानों कोई ओलंपिक खेल का आयोजन हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी प्रतिद्वन्द्वी से प्रतियोगिता नहीं करता बल्कि स्वयं से प्रतियोगिता करता है.
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमेशा ‘फीडबैक’ देती हैं. मुख्य अतिथि अभिषेक मोदी ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि खेल में जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता, भाग लेना महत्वपूर्ण होता है. सभी को अपने जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिये. इससे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाता है. इससे व्यक्तित्व में निखार आता है.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस विद्यालय के विद्यार्थी जिस प्रकार शैक्षणिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलिम्पयाड में भाग लेते हैं, वे भविष्य में खेल के क्षेत्र में भी ओलंपिक में भाग लेंगे. उन्होंने आधिकारिक रूप से खेल प्रारम्भ की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें