Advertisement
डायरिया से बेडो में तीन ग्रामीणों की हुई मौत, इलाके में आतंक
महकमाशासक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा गांव में लगाया गया मेडिकल कैंप, नि:शुल्क उपलब्ध है जरूरी दवा तालाब किनारे स्थित चापानल सील, जांच के बाद सेवन की अनुमति आद्रा. पिछलें आठ दिनों से रघुनाथपुर थाना अंतर्गत बेड़ो पंचायत के टुसलियाम गांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. पिछले तीन दिनों में […]
महकमाशासक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा
गांव में लगाया गया मेडिकल कैंप, नि:शुल्क उपलब्ध है जरूरी दवा
तालाब किनारे स्थित चापानल सील, जांच के बाद सेवन की अनुमति
आद्रा. पिछलें आठ दिनों से रघुनाथपुर थाना अंतर्गत बेड़ो पंचायत के टुसलियाम गांव में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. पिछले तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की मौत होने से पूरे गांव में आतंक है. प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा कर डायरिया से हुयी मौतों को खारिज कर दिया है. लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि दस्त एवं उल्टी होने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
जिसके बाद उनकी मौत हुयी है. रविवार को रघुनाथपुर के अनुमंडल अधिकारी देवमय चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी तथा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी गांव में पहुंचे. पूरे गांव का निरीक्षण किया. तालाब के पास स्थित चापानल को बंद करा दिया. ग्रामीणों का दावा था कि उसी चापानल के पानी सेवन से डायरिया फैला है. नालियों में रसायनिक छिड़काव किया गया. ग्रामीणों के लिए टैंकर से पेयजल की सप्लाई की गयी. ग्रामीणों से आग्रह किया गयाकि चापानल. तालाब या कुएं का पानी न सेवन करें. गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया. सभी पीड़ितों को आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी.
इधर शनिवार की रात गांव की निवासी तथा बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायरिया का इलाज करा रही पतिका हांसदा (26) की मौत अस्पताल में होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन पहले दस्त एवं उल्टी की शिकायत पर उसे बीएमसीएच में दाखिल कराया गया था. गांव के तीन ग्रामीणों कीमौत से ग्रामीण आतंकित हैं.
अनुमंडल अधिकारी श्री चट्टोपाध्याय ने कहाकि पानी से गंदगी फैलने के कारण कुछ लोग बिहार चले गये हैं. जो यहां है, उनका लगातार इलाज चल रहा है. मेडिकल कैंप लगाया गया है. सभी चापानलों के पानी की जांच करने के बाद ही उसके पानी के सेवन की इजाजत दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement