Advertisement
रानीगंज में भैया दूज रहा फीका
रानीगंज : शनिवार को भैया दूज के पर्व के उल्लास को लगातार हो रही बारिश ने थोड़ा फीका कर िदया. हालांकि बहनों ने भाई-बहन के रिश्ते में स्नेह एवं प्यार को बरकरार रखने के िलये भाइयों के माथे पर तिलक लगाया. मेयर परिषद सदस्य(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत को वार्ड नंबर 91 की पार्षद प्रतिमा मुखी ने […]
रानीगंज : शनिवार को भैया दूज के पर्व के उल्लास को लगातार हो रही बारिश ने थोड़ा फीका कर िदया. हालांकि बहनों ने भाई-बहन के रिश्ते में स्नेह एवं प्यार को बरकरार रखने के िलये भाइयों के माथे पर तिलक लगाया.
मेयर परिषद सदस्य(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत को वार्ड नंबर 91 की पार्षद प्रतिमा मुखी ने तिलक लगाकर भाई फोटा मनाया. डॉक्टर सुवर्णा भट्टाचार्य ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर भाई फोटा िदया. उन्होंने इस दौरान भाई की लंबी आयु के िलये प्रार्थना की.
डॉ सुवर्णा ने कहा िक श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ यह पर्व मनाया जाता है. बहनों ने अपने भाइयों के माथे में तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक उन्हें भोजन कराया. पूरे दिन बूंदाबांदी होने के कारण लोगों ने घरों में रहना ही बेहतर समझा. भैया दूज के दिन बाजार में पिछले वर्ष के मुकाबले काफी कम रौनक िदखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement