7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों का जलस्तर बढ़ा, तीव्र प्रवाह से बढ़ा तटीय इलाकों में कटान

बारिश से बांकुड़ा में जनजीवन प्रभावित बांकुड़ा : दो दिनो से हो रही बारिश ने बांकुड़ावािसयों का जनजीवन बेहाल कर िदया है. जिले के सिमलापाल स्थित सिलाबती नदी उफान पर है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण बांकुड़ा-झाड़ग्राम सड़क यातायत ठप हो गया है. बांकुड़ा के पुआबागान स्थित कालीपूजा पंडाल को बािरश ने […]

बारिश से बांकुड़ा में जनजीवन प्रभावित
बांकुड़ा : दो दिनो से हो रही बारिश ने बांकुड़ावािसयों का जनजीवन बेहाल कर िदया है. जिले के सिमलापाल स्थित सिलाबती नदी उफान पर है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण बांकुड़ा-झाड़ग्राम सड़क यातायत ठप हो गया है. बांकुड़ा के पुआबागान स्थित कालीपूजा पंडाल को बािरश ने काफी क्षति पहुंचायी है.
पंडाल के भीतर नदी का पानी घुस गया है. पुआबगान पंचवटी कालीपूजा कमेटी के सचिव मधु डांगर ने कहा िक दिनभर बारिश होने के कारण पंडाल के भीतर पानी घुस गया है. इससे सुबह पूजा करने में काफी परेशानी हुयी. जिले के बाकी िहस्सों में भी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर थीं. शहर की गंधेश्वरी, द्वारकेश्वर नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. जिले के सोनामुखी, पात्रसायर, बरजोड़ा, इन्दास में भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन नुकसान का जायजा ले रहा है.
दुर्गापुर. निम्न दवाब के चलते लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पश्चिम बर्दवान जिले के लावदोहा के गुगला पंचायत नूतनडांगा गांव में दर्जनों मिट्टी के घर गिर गये. सूचना पाकर इलाके के लावदोहा-फरीदपुर प्रखंड के पदाधिकारी शुभ सिंह राय इलाके में लोगों का हालचाल जानने पहुंचे. उन्हें आश्वासन दिया िक उनकी हर प्रकार से मदद की जायेगी. उनके निर्देश पर सभी लोगों को गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षित पहुंचाया गया. भोजन तथा वस्त्र की व्यवस्था की गयी है. वहां सहायता शिविर खोला गया है.
दूसरी तरफ, बोस बस्ती, मामड़ा बस्ती तथा माना बस्ती में कई कच्चे घर गिर गये हैं. रघुनाथपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिर जाने से दो व्यक्ति दबकर घायल हो गये हैं. उन्हें महकमा अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ िदया गया. इलाके के कई घर क्षतिग्रस्त हुये हैं. दुर्गापुर के महकमा शासक शंख सांतरा ने प्रभािवत इलाकों का दौरा कर लोगो से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें