7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 अक्तूबर को धनतेरस, 19 को दिवाली तथा 21 को मनाया जायेगा भैया दूज

धनतेरस के दिन वृष लग्न में खरीदारी करना है शुभ दुर्गापुर : दीपों का त्योहार बस दस्तक देने को तैयार है. दीपावली 19 अक्तूबर को मनायी जायेगी. इसके दो दिन दिन पहले 17 अक्तूबर को धनतेरस की तिथि पड़ेगी. इसी दिन से पांच दिनों तक दीपोत्सव का पर्व आरंभ हो जायेगा. पंडित भरत तिवारी ने […]

धनतेरस के दिन वृष लग्न में खरीदारी करना है शुभ
दुर्गापुर : दीपों का त्योहार बस दस्तक देने को तैयार है. दीपावली 19 अक्तूबर को मनायी जायेगी. इसके दो दिन दिन पहले 17 अक्तूबर को धनतेरस की तिथि पड़ेगी. इसी दिन से पांच दिनों तक दीपोत्सव का पर्व आरंभ हो जायेगा. पंडित भरत तिवारी ने बताया कि दिवाली के पूरे दिन चित्रर नक्षत्र रहेगा.
जातक कुंभ लग्न में अपराह्न 2:39 बजे से शाम 4.10 बजे तक स्थिर लग्न में मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. शाम 7:15 बजे से रात के 9:11 बजे तक वृष लग्न में पूजा करना श्रेष्ठ है. व्यापारियों के लिए दीपावली की रात सिंह लग्न में पूजा करना विशेष फलदायी होगा. सिंह लग्न िदवाली की रात 1:43 बजे से सुबह 3:57 बजे तक है.
वृष लग्न में होगी धनतेरस की पूजा
दीपोत्सव का पहला दिन धनतेरस को औषिध के देवता भगवान धन्वंतरी की पूजा होती है. पंडितों के अनुसार धनतेरस के दिन वृष लग्न में सामान की खरीदारी के साथ पूजन करें.
इस दिन सोने-चांदी के बर्तन, आभूषण के साथ स्टील के बर्तनों की भी खरीदारी की जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर रात्रि 11 बजे तक खरीदारी करना शुभ है. इस रोज भगवान लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा की खरीदारी करना शुभ फल देगा. चांदी के आभूषणों की खरीदारी करना शुभ होता है. शास्त्रों में वर्णित है िक चंद्रमा शांति और शीतलता का प्रतीक है. परिवार और धन-संपदा की वृद्धि के लिए लोग धनिया के बीज की भी खरीदारी करते है.
20 को होगी गोवर्धन अर्थात अन्नकूट पूजा
दिवाली के अगले दिन 20 अक्तूबर को गोबर्धन पूजा है, जिसे अन्नकूट भी कहते हैं. इस दिन भगवान कृष्ण के साथ गौ की पूजा की जायेगी. ज्योतिषचार्यों के अनुसार गोबर्धन पूजा के दिन सुबह का मुहूर्त 6:28 बजे से 8:43 बजे तक है. वहीं शाम को 3:27 बजे से 5:42 बजे तक शुभ मुहूर्त है.
21 को मनाया जायेगा भैया दूज का पर्व
21 अक्तूबर को भैया दूज का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन बहनें अपनी भाइयों की रक्षा के लिए व्रत करेंगी. कायस्थ समाज के लोग इसी दिन भगवान चित्रगुप्त की पूजा करते हैं.
धनतेरस को लेकर शिल्पांचल के बाजार हो गये हैं तैयार, बढ़ गयी चहल-पहल
देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली में अब केवल नौ दिन ही शेष रह गये हैं. 19 अक्तूबर को यह पर्व मनाया जायेगा. इससे ठीक दो दिन पहले 17 अक्टूबर को धनतेरस है. शिल्पांचल में धनतेरस का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. इस शुभ दिन(धनतेरस) को मनाने के लिए शिल्पांचल के बाजार तैयार हो गए हैं. नवरात्र से शुरू हुये फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारी के लिहाज से धनतेरस को सबसे शुभ माना जाता है.
धनतेरस को लेकर विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को रिझाने में जुटी हैं. धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में लोगों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. इस मौके पर हर तरह की खरीदरी पर तरह-तरह के उपहार देने की घोषणा की गई है. ऑटो व ज्वेलरी, होम अप्लायसेंज और ऑटो कंपनियों के शोरूम और बर्तनों की दुकानों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
एलइडी टीवी, डबल डोर फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी व जूसर की मांग
एक जमाना था जब धनतेरस पर लोग बर्तन और ज्वेलरी ही खरीदते थे मगर पिछले कुछ सालों से होम अप्लायसेंज की बिक्री काफी तेज हुयी है. इस बार धनतेरस पर होम अप्लायसेंज में सबसे ज्यादा मांग एलइडी टीवी की है.
इसके बाद डबल डोर फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी और जूसर तथा चूल्हा पसंद किया जा रहा है. दुकानदार श्याम अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल खरीदारी में 25-30 प्रतिशत की गिरावट है. इस बार कई सामान किफायती दाम में बहुत अच्छे आ रहे हैं. एलइडी टीवी इस बार सबसे अधिक बुक की जा रही है. इसके बाद फ्रिज और वाशिंग मशीन भी लोग खरीद रहे हैं.
मनी लांड्रिंग एक्ट में संशोधन से बढ़ा आभूषण कारोबारियों का उत्साह
शिल्पांचल के ज्वेलरी शोरूम में सोने-चांदी के सिक्के सज गये हैं. नयी-नयी डिजाइन में सोने-चांदी के सिक्कों की पैकिंग की गई है, तो सोने-चांदी से बने लक्ष्मी-गणोश, ऊं, स्वास्तिक आदि भी आ गये हैं.
शिल्पांचल के आभूषण कारोबारी पहले बिक्री को लेकर थोड़ा संशय में थे, लेकिन दो दिन पहले जीएसटी काउंसिल ने मनी लांड्रिंग एक्ट में संशोधन करके कारोबारियों का उत्साह बढ़ा दिया है. पहले 50,000 रुपये के सोने-चांदी की खरीद पर ग्राहकों को पैन या आधार कार्ड देना अनिवार्य था, जबकि नये नियम में यह सीमा पहले की तरह बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी गई है. आभूषण कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने यह अच्छा काम किया है. वे इसकी मांग लंबे समय से कर रहे थे.
इससे ग्राहक पहले जहां बिना केवाइसी के 15 ग्राम तक सोने-चांदी खरीद पाते, अब 70 ग्राम तक खरीद सकेंगे. कारोबारियों ने बताया कि धनतेरस में एक या दो ग्राम के सोने के सिक्के ज्यादा बिकते हैं, जबकि कुछ लोग 5, 10, 20 या 50 ग्राम तक के सिक्के खरीदते हैं.
जहां तक चांदी की बात है, तो इसमें सिक्कों की जगह बिस्कुट या लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति या चित्र ज्यादा बिकते हैं. कई दुकानदार सिक्कों में भी मेकिंग चार्ज लेते हैं, जबकि कुछ नहीं लेते. धनतेरस को लेकर आभूषण कारोबारी मेकिंग चार्ज में छूट भी दे रहे हैं.
धनतेरस का लाभ उठाने के लिए दोपिहया मार्केट ने की है विशेष तैयारी
नोटबंदी, बीएस थ्री इंजन पर पाबंदी और जीएसटी के बाद बाजार अब पटरी पर आ गया है. धनतेरस पर इस बार ऑटो सेक्टर गुलजार रहने की उम्मीद है. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए दोपिहया मार्केट ने विशेष तैयारी की है.
ग्राहकों को छूट के ऑफर देकर आकर्षित किया जा रहा है. कलर, मॉडल के आधार पर लोगों ने इस विशेष दिन के लिए सप्ताह भर पहले से बुकिंग करानी शुरू कर दी है. नई गाड़ी खरीदारी के लिए धनतेरस को शुभ मानने की वजह से सभी ऑटो कंपनियों ने तमाम तरह की छूट के अलावा गिफ्ट स्कीम की घोषणा की है. एक्सचेंज ऑफर के अलावा फ्री इंश्योरेंस और गिफ्ट कूपन खरीदारी पर दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें