Advertisement
धूमधाम से निकले पांच महावीरी अखाड़े
जामुड़िया. जामुड़िया अंचल से पांच अखाड़ा कमेटियों ने देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला. एबी पिट शिव मंदिर, जामुड़िया थाना मोड़, जामुड़िया शिव मंदिर कमेटी द्वार, जामुड़िया तीन नंबर तथा 11 नंबर दुर्गा मंदिर से अखाड़े निकाले गये. अखाड़ा में शामिल खिलाड़ी करतब दिखाते हुए जामुड़िया बाजार में बने पुलिस कैंप के […]
जामुड़िया. जामुड़िया अंचल से पांच अखाड़ा कमेटियों ने देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला. एबी पिट शिव मंदिर, जामुड़िया थाना मोड़, जामुड़िया शिव मंदिर कमेटी द्वार, जामुड़िया तीन नंबर तथा 11 नंबर दुर्गा मंदिर से अखाड़े निकाले गये. अखाड़ा में शामिल खिलाड़ी करतब दिखाते हुए जामुड़िया बाजार में बने पुलिस कैंप के पास पहुंचे. वहां केंद्रीय रूप से खेलों का प्रदर्शन किया गया.
एसीपी (सेंट्रल) वरु ण वेद्य, जामुड़िया के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर दास, जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थो घोष, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय खेतान, श्री दुर्गा सेवा समिति के पवन अग्रवाल, विश्वनाथ यादव आदि उपस्थित थे. टीएमसी के सेवा कैंप में ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष साधन राय, शेख दिलदार, घनश्याम अग्रवाल आदि उपस्थित थे. श्री दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित अस्त्न शस्त्न कला प्रतियोगिता में प्रथम रहे शुभम मोदी और रितेश यादव को एसीपी श्री वैद्य ने सम्मानित किया. द्वितीय रहे दीपू पंडित व रोहित यादव को थानेदार श्री घोष तथा तृतीय रहे मृदुल केसरवानी व मिहिर केसरवानी को जामुड़िया चेंबर अध्यक्ष श्री डोकानिया ने सम्मानित किया.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी रौनक केसरी व राकेश यादव को चेंबर सचिव श्री खेतान एवं चार नंबर वार्ड टीएमसी के सचिव घनश्याम जायसवाल ने सम्मानित किया. शिवडांगा में हुयी सड़क दुर्घटना में मृत राहुल यादव को स्मरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement