19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाउदोहा बमबाजी, फायरिंग कांड में पांच गिरफ्तार

जानलेवा हमला तथा आर्म्स एक्ट होने के कारण नहीं मिली जमानत अंडाल हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का विवाद दुर्गापुर. लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष के दौरान बमबाजी तथा फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों -चंचल गोराई, लक्ष्मीकांत चक्र वर्ती, चंदन […]

जानलेवा हमला तथा आर्म्स एक्ट होने के कारण नहीं मिली जमानत
अंडाल हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का विवाद
दुर्गापुर. लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसवरा ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष के दौरान बमबाजी तथा फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों -चंचल गोराई, लक्ष्मीकांत चक्र वर्ती, चंदन साहा, प्रदीप गोराई तथा रजनीकांत गोराई को को गिरफ्तार किया.
उन्हें मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. इनके खिलाफ भादवि की धारा 341/ 323/ 325 /326/ 307/ 506 /34 तथा 25, 27, 35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. एसीजेएम कोर्ट ने इनकी जमानत खारिज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सनद रहे कि नौ शतक जमीन को लेकर जारी विवाद के कारण सोमवार को लाउदोहा थाना अंतर्गत पाठसावरा गांव में दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ था. बमबाजी और फायरिंग से पूरा गांव थर्रा उठा था. जिसमें पिता-पुत्र सहित पांच ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गये थे. इनमें से दो की हालत आशंका जनक है. हमले का मुख्य आरोपी खोखन गोराई फरार है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार खोखन इलाके में सिंडिकेट गठित कर जमीन का व्यवसाय करता है. अंडाल एयरोटोपलिस से जमीन के बदले राशि लेकर बर्गादार को भुगतान नहीं किया गया. इसमें अभय गोराई को भी पैसा नहीं मिला है.
दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था. खोखन ने राशि भुगतान करने पर सहमति जतायी थी. अभय को भुगतान नहीं मिला. अभय ने अपने बेटे पीयूष गोराई को पैसा मांगने के लिए खोखन के ऑफिस में भेजा. वहां पीयूष की पिटाई की गयी थी.
इसकी सूचना मिलने पर अभय खुद परिजनों के साथ ऑफिस गये. वहां उन पर भी हमला किया गया. वे भाग कर अपने घर चले आये. अभय के घर पर बमबाजी और फायरिंग की गयी. इसमें पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें