Advertisement
महाषष्ठी पर देवी के दर्शन को उमड़ पड़ा जन सैलाब, हुई मां कात्यायनी की पूजा
पुलिस ने संभाला मोर्चा, दुर्गापूजा के दौरान किए सुरक्षा के कडे इंतजाम दुकानों से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह भीड़ का रेला दुर्गापुर : पूरा शिल्पांचल दुर्गापूजा के रंग में रंग गया है. शिल्पांचल व इसके आसपास के पूजा पंडालों में मगलवार को महाषष्ठी के दिन लोग सुबह से देवी दर्शन के लिए उमड़ […]
पुलिस ने संभाला मोर्चा, दुर्गापूजा के दौरान किए सुरक्षा के कडे इंतजाम
दुकानों से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह भीड़ का रेला
दुर्गापुर : पूरा शिल्पांचल दुर्गापूजा के रंग में रंग गया है. शिल्पांचल व इसके आसपास के पूजा पंडालों में मगलवार को महाषष्ठी के दिन लोग सुबह से देवी दर्शन के लिए उमड़ पड़े. लोगों के आकर्षण का केंद्र बड़े-बड़े पूजा पंडाल बने हैं. इसके अलावा थीम आधारित पूजा पंडाल भी भरसक लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस दिन यहां की सभी दुकानों से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह भीड़ का रेला देखा गया.
सभी अपनी-अपनी पसंद की चीजें खरीदते रहे थे. शारदीय नवरात्र महोत्सव के छठे दिन मंदिरों में मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की गई. मंदिरों में सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में महिलाओं की अधिक भीड रही. महिलाओं ने सुबह पहुंचकर मंदिर में मां कात्यायनी देवी की पूजा की तथा कई जगहों पर संकीर्तन का आयोजन किया.
कई मंदिरों में तो श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए घंटों लाइन में भी लगना पडा. कुछ मंदिरों के बाहर सजाई गई दुकानों पर माता की चुनरी, फूल, कलावा, रोली, चंदन, नारियल, बताशे, सिंदूर आदि के अलावा अन्य पूजन सामग्री की भी खूब बिक्री हुई. शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि के तप से प्रसन्न होकर मां आदि शाक्ति ऋ षि कात्यायन की पुत्री के रूप में अवतरित हुई.
ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण माता कात्यायनी कहलाती हैं. मां कात्यायनी की पूजा करने वाले की हर मुराद पूरी करती हैं. दुर्गापूजा के दौरान शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में भ्रमण के लिए आने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. चतुर्थी की रात से ही क्षेत्र की महत्वपूर्ण जगहों पर कमिश्नरेट पुलिस के जवानों ने गश्ती व तलाशी अभियान शुरू कर दी है.
दरअसल, इस बार चतुर्थी यानी रविवार से ही शिलापांचल मे लोगों की भीड़ पूजा भ्रमण के लिये उमड़ने लगी है. पूजा भ्रमण के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था सामान्य रखने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है. इसके बाद कई अस्थायी पुलिस बूथ बने है जहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
प्राय: हरेक टुकड़ी में कम से कम एक महिला पुलिसकर्मी भी है ताकि किसी तरह की संभावित परिस्थिति में महिलाओं की मदद की जा सके. विभिन्न इलाकों मे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. क्षेत्र के सभी बड़े मंडपों एवं शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. शिल्पांचल में दुर्गा पूजा की तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो जाती हैं.
यहां पंचमी से दुर्गोत्सव की शुरु आत होती है. इसके बाद पांच दिनों तक श्रद्धा और आस्था का ज्वार थमने का नाम ही नहीं लेता है. इन पूजा के चार दिनों में सभी लोग खुशियां मनाते हैं. जिस प्रकार लड़की विवाह के बाद अपने मायके आती है, उसी प्रकार यहां के श्रद्धालु इसी मान्यता के साथ यह त्योहार मनाते हैं कि दुर्गा मां अपने मायके आई हैं.
सुरक्षा तथा पीबी टीवी पूजा कमेिटयों को करेंगी पुरस्कृत: रानीगंज. सामाजिक संस्था सुरक्षा तथा पीबी टीवी संयुक्त रूप से रानीगंज अंचल के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में से सर्वश्रेष्ठ दुर्गापूजा पंडाल, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, सर्वोत्तम व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ विद्युतीय सज्जा को लेकर पूजा कमेटियों को पुरस्कृत करेगी. दो कमिटियों को सांत्वना पुरस्कार भी िदया जायेगा.
सम्मान समारोह में रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी सी नायक, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, युवा समाजसेवी अरविंद सिंघानिया तथा प्रदीप बाजोरिया के अलावा पत्रकार विमल देव गुप्ता, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. मौके पर दलजीत सिंह ने बताया कि पीवी टीवी तथा सुरक्षा की ओर से लगातार कई वर्षों से रानीगंज के दुर्गापूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दुर्गापूजा कमेटियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाता है.
उन्होंने कहा िक कमेटियों को पुरस्कृत करने के पीछे कई चीजों को ध्यान में रखकर जैसे बेहतर पंडाल, बेहतर विद्युतीय सज्जा, सर्वश्रेष्ठ थीम, सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था, अिग्नशमन यंत्र की व्यवस्था आदि विषय को ध्यान में रखकर यह पुरस्कार िदया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement