15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के शव के साथ रहा चार दिनों तक

दुर्गापुर के रविन्द्रपल्ली की घटना, शव के निकले दुर्गंध से मिली जानकारी पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव किया बरामद, बेटा था मानसिक रोगी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बड़ा बेटा रहता था अपनी मां से अलग दुर्गापुर . कोलकाता के विंसन स्ट्रीट की घटना की तर्ज पर इस्पात नगरी के रविन्द्र पल्ली […]

दुर्गापुर के रविन्द्रपल्ली की घटना, शव के निकले दुर्गंध से मिली जानकारी
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव किया बरामद, बेटा था मानसिक रोगी
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बड़ा बेटा रहता था अपनी मां से अलग
दुर्गापुर . कोलकाता के विंसन स्ट्रीट की घटना की तर्ज पर इस्पात नगरी के रविन्द्र पल्ली इलाके में पुत्र अपनी मां के शव के साथ तीन दिन तक रहा. शव से दुर्गंध आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
क्या है पूरा मामला
वार्ड नंबर 26 अंतर्गत रविन्द्र पल्ली इलाके में भाड़े के मकान में सुनंदा देवी अपने छोटे बेटे इन्द्रदीप नंदी के साथ रहती थी. उनका बड़ा लड़का इंद्रनील पास में ही अन्य परिजनों के साथ रहता है. इलाके के निवासियों का कहना है कि उनके घर की खिड़की तथा दरवाजे हमेशा बंद ही रहते थे. परन्तु दो दिनों से इनके घर से दरुगध आ रहा था.
शुक्र वार की देर शाम तेज दरुगध आने के बाद पड़ोसियों की सरगर्मी शुरू हुयी. खिड़की के माध्यम से जब कुछ पड़ोसियों ने घर में ताकाझाकी की तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये. सुनंदा देवी का शव विस्तर पर पड़ा था. पास में उनका छोटा पुत्न इन्द्रदीप बैठा हुआ था. दरुगध सुनंदा देवी के शव से निकल रहा था. पूरा घर दरुगध से भरा था.
बाद में दरवाजा खोल कर इंद्रदीप ने बताया कि बीते चार दिनों से मां कुछ नहीं बोल रही है. चुपचाप बिस्तर पर लेटी हुयी है. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. एनटीएस थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
घटना की जानकारी होने पर मृतका के बड़े पुत्र इन्द्रनील ने बताया कि बीते रविवार को ही मां के साथ मुलाकात कर वह गया था. तब उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी. घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. मृतका के छोटे पुत्र इन्द्रदीप को मानसिक रोगी बताया गयी. सवाल यह है कि ऐसे मानसिक रोगी के साथ परिजनों ने एक वृद्धा को परिजनों ने कैसे छोड़ रखा था? पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें