स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने के साथ ही केएनयू ने संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न विषयों की पढ़ाई नये सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए कॉलेजों में सुविधाओं की समीक्षा के लिए कॉलेज निरीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षण जारी है. इसके बाद कुलपति की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के अधीनस्थ कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2017-18 से कई नये विषयों की पढ़ाई आरंभ किये जाने के संदर्भ में उच्चतर शिक्षा विभाग से आये निर्देश पर केएनयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज जयंत चक्रवर्ती ने विभिन्न कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं का जायजा लिया.
आइसी श्री चक्रवर्ती ने बताया कि केएनयू के अधीनस्थ टीडीबी कॉलेज (रानीगंज), रानीगंज गल्र्स कॉलेज, दुर्गापुर वूमेंस कॉलेज, खांद्रा कॉलेज में कई नये विषयों का पठन-पाठन आरंभ किये जाने का निर्देश आया है. जिसके तहत टीडीबी कॉलेज (रानीगंज) में मुआयना किया गया. टीडीबी कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर दो विषयों हिंदी और भूगोल एवं स्नातक स्तर पर दो नये विषयों नजरूल गीती (ऑनर्स) और फिजिकल इडूकेशन (ऑनर्स) का पठन पाठन आरंभ किया जायेगा. नजरूल गीती और क्लासिकल वोकल म्युजिक दो नये विषयों को शामिल किया गया है. पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में भी केएनयू के अधिनस्थ कॉलेजों में हिंदी स्टूडेंटस की संख्या में बढोत्तरी के आसार हैं.
उन्होंने बताया कि हिंदी विषय की बढ़ती मांग को देखते हुए टीडीबी कॉलेज में पीजी स्तर पर हिंदी की पढ़ाई आरंभ की जा रही है. आसनसोल संलग्न कॉलेजों में हिंदी विषयों एवं हिंदी स्टूडेंटस की संख्या में लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल प्रयोगशाला आधारित पाठयक्रम है. जिसमें थ्योरोटिकल कक्षाओं के अलावा प्रयोगशाला की भी जरूरत होती है.
टीडीबी कॉलेज में प्रयोगशाला बनाये जाने के लिए दो कमरों का चयन मुआयने के दौरान कर लिया गया है. वहां पीजी स्तर पर हिंदी और भूगोल की पढ़ाई के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं हैं या नहीं, इसका मुआयना किया गया.
श्री चक्रवर्ती ने बताया कि रानीगंज गल्र्स कॉलेज में स्नातक स्तर पर सोशियोलॉजी (ऑनर्स), नजरूल गीती (ऑनर्स), संथाली भाषा (ऑनर्स), क्लासिकल वोकल संगीत (ऑनर्स) विषयों की पढ़ाई आरंभ की जायेगी. दुर्गापुर वूमेंस कॉलेज में इकोनोमिक्स (ऑनर्स), फिलोसफी (ऑनर्स), जूलॉजी (ऑनर्स), भूगोल (ऑनर्स), सोशियोलॉजी (ऑनर्स), बोटानी प्रोग्राम विषयों की पढ़ाई आरंभ की जायेगी. खांद्रा कॉलेज में जूलॉजी (ऑनर्स) विषय की पढ़ाई आारंभ की जायेगी.
कॉलेजों की जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी कुलपति को
शुक्रवार तक सभी कॉलेजों का मुआयना कर इसकी जांच रिपोर्ट केएनयू के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती को सौंपा जायेगा. जिसके बाद संबंधित विभाग से अनुमति मिलने के बाद उन कॉलेजों में नये विषयों की पढ़ाई और अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद से ही इसका उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. विभिन्न विषयों में पढ़ाई शुरू की गयी है तथा स्टूडेंट्सों के रिजल्ट भी काफी बेहतर हो रहे हैं.