Advertisement
एंबुलेंस व डंपर में सीधी भिड़ंत, चार मरे
पानागढ़ : बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत नतुनग्राम में एंबुलेंस और डंपर के बीच रविवार की रात हुई जबरदस्त टक्कर में एंबुलेंस में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों तथा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से एंबुलेंस में फंसे चार घायलों को निकाल कर […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत नतुनग्राम में एंबुलेंस और डंपर के बीच रविवार की रात हुई जबरदस्त टक्कर में एंबुलेंस में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों तथा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से एंबुलेंस में फंसे चार घायलों को निकाल कर इलाज के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल में दाखिल किया है. घायलों में दो की हालत चिंताजनक है. चार शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, बीरभूम जिले के मुरारई थाना के बीरटा ग्राम निवासी बाप्पा मंडल, उनकी पत्नी मानसी मंडल अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र का इलाज कराने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये थे.
इलाज कराकर अस्पताल के ही एंबुलेंस पर सवार होकर अन्य चार परिजनों के साथ वापस घर लौट रहे थे. मुरारई से पहले नानूर थाना कार्यालय के पास नतूनग्राम में तीव्र गति से जा रहे डंपर के साथ एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना स्थल पर ही श्री मंडल, उनकी पत्नी, बेटे तथा एंबुलेंस चालक जगदीश सामंत की मौत हो गयी. चार परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ही चीख पुकार मच गयी. बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी घटनास्थल पर जमा हो गये. डंपर चालक वाहन छोड़ कर अपने सहयोगी के साथ भाग निकला.
स्थानीय निवासियों ने पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. उसमें फंसे सभी व्यक्तियों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. घटनास्ल पर ही चार की मौत हो चुकी थी. जिसकी पुष्टि बोलपुर महकमा अस्पताल में चिकित्सकों ने की. शेष चार का इलाज चल रहा है. इनमें दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement