कोलकाता: महानगर के दो जगहों पर अपने ही मकान में रहनेवाली किशोरियों के साथ यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) यानी नाबालिग के साथ होनेवाले दुष्कर्म की धाराएं लगायी गयी हैं.
पहली घटना जोड़ाबागान इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में सोमवार रात आठ बजे के करीब घटी. यहां अपने ही मकान में रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शिवनाथ दलोई उर्फ शिबू (29) को गिरफ्तार किया है. वह किसी गैर सरकारी कंपनी में चपरासी के पद पर कार्यरत है और पीड़िता के घर के पास के घर में रहता है, जबकि पीड़िता इलाके में एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्र है.
पीड़िता ने घरवालों को बताया कि सोमवार रात को वह घर में अकेली थी. उसी समय अचानक एक युवक उसे घर से बुला कर पास की एक अंधेरी जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां आ पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया गया. बाद में इसकी जानकारी जोड़ाबागान थाने को दी गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में ले जाया गया है.
दूसरी घटना बेहला इलाके के राय बहादुर रोड में सोमवार रात घटी. यहां अपनी भतीजी के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रंजीत मल्लिक (40) है. 19 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सोमवार रात को होली के दिन वह अपने चाचा रंजीत के साथ घर के बाहर किसी काम से निकली थी. तभी वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर लोगों ने रंजीत को पकड़ कर बेहला थाने के हवाले कर दिया. पीड़िता ने अपने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.