नयी दिल्ली : कोल इंडिया के कार्यकारी अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है. ये अधिकारी निष्पादन से संबद्ध वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगें पूरी नहीं किए जाने को लेकर हड़ताल पर थे. कोल इंडिया के निदेशक (एचआर) आर. मोहन ने बताया, ‘‘ कंपनी प्रबंधन द्वारा निष्पादन से संबद्ध वेतन के संबंध में उनके (कर्मचारियों) मुद्दे पर आश्वासन दिए जाने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है.
यह मुद्दा सचिवों की समिति द्वारा मंत्रिमंडल के पास भेजा गया है. इसलिए यह एक बड़ी प्रगति है.’’ कोल माइन्स आफिसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव पीके सिंह ने कहा, ‘‘ प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद हमने हड़ताल चार.पांच सप्ताह टालने का निर्णय किया है.’’
इससे पहले एसोसिएशन तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया था और यह हड़ताल कल शुरु हुई थी. कोल इंडिया में 3.49 लाख कर्मचारी हैं जिसमें 19,000 कार्यकारी हैं और इन कार्यकारियों ने निष्पादन से संबद्ध वेतन और नई पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया था. इन मांगों को पूरा करने के लिए कोयला मंत्रालय की मंजूरी आवश्यक है.