Advertisement
जमीन विवाद को लेकर झड़प, 11 जख्मी
हावड़ा : दो परिवारों के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर जमकर झड़प हुई. दोनों परिवारों की ओर से पत्थरबाजी की गयी. इस हिंसक झड़प में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाया गया है, जहां सात घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि चार को भरती […]
हावड़ा : दो परिवारों के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर जमकर झड़प हुई. दोनों परिवारों की ओर से पत्थरबाजी की गयी. इस हिंसक झड़प में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाया गया है, जहां सात घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि चार को भरती किया गया है.
घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत चेंगाइल के शाना पाड़ा इलाके की है. जानकारी के अनुसार, कई दिनों से यहां शाना व रहमान परिवार के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. मामला अदालत में विचाराधीन है. रविवार को रहमान परिवार के सदस्य उस जमीन पर लगे पेड़ को काटने लगे. शाना परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन रहमान परिवार के लोग जिद पर अड़े रहे. यहीं से झगड़ा शुरू हुआ. झगड़ा हाथापाई में बदल गया. दोनों परिवार एक-दूसरे पर पत्थर से हमला करने लगे. इस पत्थरबाजी में चार घर क्षतिग्रस्त व 11 लोग घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement