कोलकाता: टॉलीवुड से मुनमुन सेन, देव, संध्या राय आदि को तृणमूल उम्मीदवार बनाने के बाद अब इस सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का नाम भी शामिल हो सकता है. हालांकि इस सीनियर अदाकारा ने फिलहाल इस तरह की किसी संभावना से इनकार किया है.
कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए मौसमी ने कहा कि इस वक्त तक उन्होंने राजनीति में दोबारा पैर रखने के बारे में नहीं सोचा है, पर कल क्या होगा, इसका पता उन्हें नहीं है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नवान्न में मौसमी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई बैठक के बाद उनके तृणमूल में शामिल होने की अफवाह उड़ी थी. 2004 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कोलकाता उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, पर हार गयी थीं.
ममता की प्रशंसा : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए मौसमी ने कहा कि वह पहले भी उनका सम्मान करती थीं और आज भी वह उनका सम्मान करती है. हजारों कठिनाईयों के बावजूद संघर्ष कर वह जिस तरह इस मुकाम तक पहुंचीं है, उसकी मिसाल नहीं है.
मौसमी ने बताया कि जब ममता बनर्जी ने कांग्रेस से अलग हो कर तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था, तब दिवंगत अभिनेता व कांग्रेस सांसद सुनील दत्त ने उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहा था, पर उन्होंने इंकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस उन्हें मुंबई दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है. जिस समय मौसमी चटर्जी मीडिया से बात कर रही थीं, तृणमूल के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय भी उनसे मिलने वहां पहुंचे थे.