कोलकाता : फोन में अपनी बहन से बात करने पर कक्षा नौ के एक छात्र को उसके शिक्षक ने पहले गाली दी उसके बाद जम कर उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद किशोर द्वारा इसकी जानकारी मां को देने पर मां श्रीन फरहत ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जोड़ासांको थाने में जनरल डायरी देकर शिकायत दर्ज की है. जोड़ासांको थाने के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2007 में पति के देहांत होने के बाद वह अपने बेटे को कोलूटोला स्ट्रीट में एक यतीम खाने में रख आयी थी. जहां रह कर उनका बेटा अब नौवीं कक्षा की पढाई कर रहा है.
शनिवार को अपने मित्र के मोबाइल से वह घर में बहन को फोन कर बात कर रहा था. अचानक एक शिक्षक की उस पर नजर पड़ी. छात्र की मां का आरोप है कि फोन पर बात करते देख उसने क्लास में उसके बेटे को जम कर गाली दी. इसके बाद उसे मारने लगे. घटना के अगले दिन यतीम खाने से बेटे ने फोन कर मां को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसे वहां से मेडिकल कॉलेज में ले जाकर उसका इलाज किया गया. पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.