14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट से फरजी आइकार्ड संग गिरफ्तार

कोलकाता. एक निजी एयरलांइस के फरजी परिचय पत्र के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम विवेक सिंह बताया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि विवेक एक निजी एयरलाइंस का नकली परिचय पत्र तैयार किया था. वह रविवार को संदिग्ध हालत में […]

कोलकाता. एक निजी एयरलांइस के फरजी परिचय पत्र के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम विवेक सिंह बताया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि विवेक एक निजी एयरलाइंस का नकली परिचय पत्र तैयार किया था. वह रविवार को संदिग्ध हालत में कोलकाता टर्मिनल बिल्डिंग में घूम रहा था. सीआइएसएफ के जवानों को उस पर संदेह हुआ. उन्होंने रोक कर उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने जेट एयरवेज का फरजी आइडी कार्ड दिखाया.
आइडी कार्ड में उसे एयरलाइंस का सुपरवाइजर बताया गया था. आइडी कार्ड को देख कर सीआइएसएफ जवानों को संदेह हुआ. लंबी पूछताछ के बाद वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. इसके बाद उसे एयरपोर्ट एनसीबीआइ थाने के हवाले कर दिया गया. उसे उक्त फरजी आइडी कार्ड कहां से मिला, पुलिस इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें