मालदा. हविबपुर थाना अंतर्गत बहादूरपुर गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपियों के कसाइखाने में तोड़फोड़ की. मृत युवक की पहचान देवब्रत हलदार (22) के रूप में हुई है. मृतक के पिता पतन हलदार ने चार स्थानीय लोगों के खिलाफ हविबपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने शैमपुल सरदार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और बांकी आरोपियों की तालाश कर रही है.
माफी मांगने पर भी नहीं पिघले दुकानदार
देवब्रत अपने दो भाइयों के साथ बहादूरपुर गांव में आयोजित वारनीपूजा देखने गया था. रात में तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनसे एक कसाइखाने का बिजली का तार टूट गया. दुकान में उपस्थित कुछ लोगों ने बांस व डंडे से तीनों पर हमला कर दिया. उनके साथ काफी मारपीट की गयी. इस घटना में देवब्रत का िसर फट गया था.
लहू-लुहान अवस्था में उसे स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर उपस्थित कुछ स्थानीय लोगों ने इस हमले का विरोध किया और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की. मृतक के दोनों भाई सागर और सुमन ने बताया कि मेले से निकलते समय मोटर साइकिल से फंस कर एक दुकान का तार टूट गया. इसके लिये दुकानदार से माफी भी मांगी गयी. लेकिन उन लोगों ने हमारी एक नहीं सुनी और पीटने लगे. देवब्रत के सिर के पीछे लकड़ी से प्रहार किया गया जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और काफी रक्त निकलने लगा. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.