कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इलाके से उसके खिलाफ काफी शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं.
कई अपराधिक घटनाओं की जांच में उसका नाम सामने आया है. इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर बुधवार रात को उसे हेयर स्ट्रीट इलाके के किरण शंकर राय रोड के पास एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है.