Advertisement
पति की नौकरी गयी, झपटमारी में उतरी पत्नी
पोस्ता की सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट की घटना दो को शिकार बनाने के बाद एक युवती का गायब कर रही थी सामान रंगेहाथों युवती ने पकड़ कर महिला को पुलिस के हवाले किया कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में लोगों की जेब पर हाथ साफ करने के आरोप में पोस्ता थाने की पुलिस ने एक महिला […]
पोस्ता की सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट की घटना
दो को शिकार बनाने के बाद एक युवती का गायब कर रही थी सामान
रंगेहाथों युवती ने पकड़ कर महिला को पुलिस के हवाले किया
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में लोगों की जेब पर हाथ साफ करने के आरोप में पोस्ता थाने की पुलिस ने एक महिला को रंहेगाथों पकड़ा. गिरफ्तार महिला का नाम संजू गुप्ता (35) है. वह पास के इलाके की रहनेवाली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके पास से उन्हें एक एटीएम कार्ड व पांच हजार रुपये जब्त किये गये हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिराम गोयनका स्ट्रीट में एक महिला एक युवती के पर्स पर हाथ साफ कर रही थी. इस बीच युवती ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया और आसपास के हॉकरों की मदद से उसे पोस्ता थाने के हवाले कर दिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह पास के इलाके में रहती है. हाल में उसके पति की नौकरी चली गयी. इसके बाद से वह बड़ाबाजार व पोस्ता इलाके में आने-जानेवाले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके रुपयों पर हाथ साफ करती थी. इस युवती के पहले दो लोगों की जेब पर वह हाथ साफ कर पांच हजार रुपये गायब कर चुकी थी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement