घायलों में से तीन की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है, जबकि दो लोग कालियाचक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया है. घायल सिविक वोलंटियर ने पांच हमलावरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर दो हमलाकारी जाकिर शेख तथा सद्दाम शेख को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल सिविक वोलंटियर जीआउल शेख (38) तथा उसके भाई करामत शेख (25) की चिकित्सा ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र में चल रही है, जबकि सिविक वोलंटियर का पिता सोलेमुद्दीन शेख (61), मां शाहेरा बीबी (50) तथा भांजा फारूख शेख (30) मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती है. घायल सिविक वोलंटियर ने पुलिस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से कई स्थानीय बदमाश शराब पीकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे. शाम होते ही उसके घर के सामने ही शराबियों का अड्डा लगता था. इलाके की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं.
रविवार को थाने ड्यूटी कर वह अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में देखा कि कुछ बदमाश तांडव मचा रहे हैं. इसका उसने विरोध किया. उसके बाद ही बदमाशों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटायी शुरू कर दी. घर के सामने ही जीआउल हक को मार खाते देख परिवार के अन्य लोग उसे बचाने आये. बदमाशों ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुरी तरह से पीट दिया. बाद में गांववासी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया. डीएसपी दिलीप हाजरा ने कहा है कि बदमाशों के हमले में पांच लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने अभियान चलाकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है.