मालदा. चार छटाक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद से पूरे इलाके का माहौल गरम हो गया. गुरूवार दोपहर यह घटना चांचल थाना अंतर्गत भजंना गांव में घटी है. जमीन विवाद में मां और बेटे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घायल महिला जमिला बेवा(60) व वेटा जहांगीर मंडल(35) को चांचल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना के संबंध में दोनों पक्ष की ओर से चांचल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी जहांगीर मंडल के घर के निकट चार छटाक खाली जमीन ड़ा है. उस जमीन पर मालिकाना हक को लेकर जहांगीर व उसके पड़ोसी वाहब अली, रिपन ली के बीच विवाद है.
गुरूवार की सुबह फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. उसके बाद जहांगीर और उसके मां के साथ काफी मारपीट की गयी. वाहब का आरोप है कि पहले जहांगीर मंडल अपने दल बल के साथ उस जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचा था. उसका विरोध करने करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस को दिये बयान में वाहब का कहना है कि उसने जहांगीर के पिता से जमीन खरीदी थी. जहांगीर के पिता वर्षों पहले मर चुके हैं. जहांगीर अब भी उस जमीन को अपने कब्जे में ले रखा है. इसी वजह से पिछले काफी दिन से विवाद चल रहा है.दूसरी तरफ जहांगीर का कहना है कि उनके पिता ने जमीन बेची ही नहीं है. जमीन का रिकॉर्ड अब भी उसी के नाम पर है. लेकिन वाहब काफी दिन से उस जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है. इसी का विरोध करने पर आज मारपीट की गयी.चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजुमदार ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.