कोलकाता: अमेरिका की राजदूत के साथ शुक्रवार को कोई समय तय नहीं किया गया था. इस प्रकार की अफवाह किस प्रकार से फैली है, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है. ऐसा ही जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नवान्न भवन में अमेरिका की राजदूत व उनके बीच बैठक के बारे में पूछने पर दिया.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल को उन्होंने मिलने का कोई समय नहीं दिया है, इसलिए नैंसी पॉवेल व उनके बीच बैठक का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल ने बैठक की थी, इस बैठक के दिन से ही अमेरिकी राजूदत व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक की अटकलें तेज हो गयी थी.
शुक्रवार को अमेरिका की राजदूत ने सुबह राजभवन जाकर यहां के राज्यपाल एमके नारायणन के साथ मुलाकात की. राजभवन के एक सूत्र ने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने राज्यपाल से 45 मिनट तक वार्ता की. हालांकि उन्होंने बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी और वहां से नैंसी पॉवेल का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की अटकलें तेज हो गयी थीं, लेकिन बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय के बाहर संवाददाताओं को स्पष्ट कर दिया कि उनके मुलाकात कार्ड में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है.
सीएम ने मीडिया के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक समस्या है कि आप इस तरह की खबरें बनाते हैं. जिसका कोई आधार नहीं है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर 14 फरवरी को बताया गया था कि भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है. गौरतलब है कि पॉवेल ने इससे पहले ममता से सितम्बर 2012 में मुलाकात की थी और संभावित अमेरिकी निवेश सहित अन्य बातों के बारे में चर्चा की थी.
सीमांध्र को रातों-रात विशेष दरजा और आर्थिक पैकेज के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित वाम मोरचा नेताओं ने कड़ी आलोचना की है. नेताओं ने कहा है कि किसी राज्य को विशेष पैकेज देने के वे खिलाफ में नहीं हैं, लेकिन बंगाल सहित देश के कई ऐसे राज्य हैं, जिन्हें विशेष पैकेज की जरूरत है.