कोलकाता: सॉल्टलेक स्थित सरकारी आवासन से मंत्री शांतिराम महतो के सचिव सौरभ चाकी के घर में घुस कर उसकी बेटी के अपहरण की कोशिश की गयी. दो दिनों में दूसरी बार सचिव की बेटियों को अगवा करने का प्रयास किया गया.
इस सिलसिले में विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस अभी भी अंधकार में है. सौरभ डब्ल्यूबीसीएस एग्जिक्यूटिव ग्रेड के अधिकारी हैं. मंगलवार शाम इस घटना को लेकर सरकारी आवासन के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हलचल मच गयी. आरोप है कि गत दो दिनों में दो बार सचिव की दो बेटियों के अपहरण की कोशिश की गयी. आखिर में क्यों सचिव की बेटियों के अपहरण का प्रयास किया जा रहा है? इसे लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गयी है. घटना को लेकर विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस कोई उत्तर खोज नहीं पा रही है.
बताया जाता है कि गत सोमवार को स्कूल से घर लौटने के दौरान उनकी बड़ी बेटी का एक महिला ने अपहरण करने का प्रयास किया था. आठ साल की उनकी बेटी सॉल्टलेक के विद्या भारती विद्या भवन स्कूल से घर लौट रही थी. वह तीसरी कक्षा की छात्र है. वह घर से स्कूल पुलकार से आती जाती है. आरोप है कि छुट्टी के बाद एक महिला ने उसको बताया कि उसकी मां और छोटी बहन बीमार है. उसने बेटी को घटना जाकर पुलकार चालक को बताने के लिए कहा. शुरू में राजी न होने पर फिर भी उस महिला के कहने पर उसने पुलकार चालक को पुलकार से घर न जाने की बात कहीं. इसके बाद महिला ने उसे खरीद कर चिप्स का एक पैकेट दिया. इस पर उसे संदेह हुआ. वह वापस पुलकार के चालक के पास चली आयी.
इसके बाद मंगलवार शाम एक बदमाश ने सौरभ के घर का कालिंग बेल बजाया. घटना के समय सौरभ की पत्नी और तीन साल की बेटी घर पर थी. इसके बाद स्प्रे कर छोटी बेटी को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गये. इसके बाद वह उसे छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने बड़ी बेटी के ब्यौरा के आधार पर अज्ञात महिला का स्केच तैयार किया है.