13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस डूबता जहाज, वामो का और विरोध

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार डूबता हुआ जहाज है. सत्ता में उसकी वापसी संभव नहीं है. वहीं, वाम दलों को जनता का और विरोध ङोलना पड़ेगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा : वे (संप्रग) कुछ दिनों के लिए ही हैं. उन्होंने विपक्षी […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार डूबता हुआ जहाज है. सत्ता में उसकी वापसी संभव नहीं है. वहीं, वाम दलों को जनता का और विरोध ङोलना पड़ेगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा : वे (संप्रग) कुछ दिनों के लिए ही हैं.

उन्होंने विपक्षी वाम और कांग्रेस सदस्यों द्वारा सदन के बहिष्कार के बीच जवाब दिया. केंद्र पर राज्य की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि तीन महीनों से केंद्र ने मनरेगा के लिए धन देना बंद कर दिया है. ममता ने लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के वोटों को बांटने के लिए माकपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक लगाव बढ़ने का दावा किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा गंठबंधन से हटने के बाद संप्रग सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण उसके गिनती के दिन रह गये हैं. ममता ने यह भी कहा कि बाबरी मसजिद विध्वंस के बाद से भाजपा लोगों के लिए अस्वीकार्य है.

वामो शासन में दुष्कर्म अधिक हुए
पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर विपक्ष की आलोचना ङोल रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पिछली वाम मोरचा सरकार के दौरान इस तरह की घटनाओं की संख्या ज्यादा थी. सुश्री बनर्जी ने कहा की दुष्कर्म का एक भी मामला बुरा है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार, 2009 में दुष्कर्म के 2336, 2010 में 2311, 2011 में 2363, 2012 में 2046 और 2013 में 1590 मामले दर्ज हुए. 2012 के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायतों के अनुसार, दुष्कर्म के दिल्ली में 585, मुंबई 232, चेन्नई में 94, बेंगलुरु में 90 और कोलकाता में 68 मामले दर्ज हुए. उन्होंने कहा कि 2011 में सत्ता में उनकी सरकार आने से पहले पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती थी.

सीबीआइ जांच के प्रति उदासीन
मुख्यमंत्री ने सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआइ जांच की विपक्षी माकपा की मांग के प्रति वस्तुत: उदासीनता दिखाते हुए कहा कि इसी तरह की जांच सिंगूर और नंदीग्राम की घटनाओं की भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई मामलों में सीबीआइ जांच हो चुकी है. अगर कोई नतीजा निकलता, तो वह इसके बारे में सोचतीं. सिंगूर में तापसी मलिक हत्याकांड तथा नंदीग्राम में हत्याओं के मामलों में अभी कोई न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि नेताई और छोटा अंगारिया हत्याओं की सीबीआई जांच की गयी, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. ममता बनर्जी ने कहा कि माकपा और कांग्रेस भाई हैं. उन्हें सीबीआइ के बिना बच निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें