Advertisement
गये थे बीमार से मिलने, मिली मौत
कोलकाता : एक व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहनेवाले एक बीमार व्यक्ति से अस्पताल मिलने जाना महंगा पड़ा. वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. यह घटना शनिवार दोपहर बशीरहाट जिला अस्पताल में घटी. मृतक का नाम प्रदीप दत्त (50) बताया गया है. वह बशीरहाट का […]
कोलकाता : एक व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहनेवाले एक बीमार व्यक्ति से अस्पताल मिलने जाना महंगा पड़ा. वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. यह घटना शनिवार दोपहर बशीरहाट जिला अस्पताल में घटी. मृतक का नाम प्रदीप दत्त (50) बताया गया है. वह बशीरहाट का रहनेवाला था.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पाेस्टामार्टम के लिए भेज दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बशीरहाट जिला अस्पताल में प्रदीप अपने पड़ोस में रहनेवाले एक मरीज से मिलने गया था, लेकिन वहां मरीज के परिजनो से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसके बाद मामला हाथापायी तक पहुंच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज के परिजनो ने प्रदीप को धक्का दे दिया, जिससे अंदुरुनी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी.
पाटुली : हादसे में घायल किशोर की मौत
कोलकाता. पाटुली थाना इलाके में विगत बुधवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए किशोर की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार वी विश्वास (16) नामक किशोर को मालवाहक एक वाहन ने धक्का मार दिया था. वह एसएसकेएम अस्पताल में इलाजरत था जहां उसकी मौैत हो गयी. मृतक के परिजनों ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement