महंगा पड़ा पत्नी पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करना
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी को कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
अन्य की तलाश जारी
कोलकाता : अपनी पत्नी पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर ट्रैफिक सार्जेंट से मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की रात चितपुर थाना इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, सार्जेंट एस बंद्योपाध्याय रात में पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. चितपुर इलाके में चार युवकों ने उनकी पत्नी पर अश्लील टिप्पणी की. विरोध करने पर युवकों ने सार्जेंट से मारपीट की. उनकी आंखों के पास गंभीर चोट लगी है. किसी तरह वह वहां से निकलने में सफल रहे. बाद में सार्जेंट ने चितपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी.
इस आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम राजू लोध है. वह सिंथि इलाके का निवासी है. शनिवार को उसे सियालदह अदालत में पेश किया गाय. न्यायाधीश वाणीव्रत दत्त ने मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए ठोस सबूत जुटाने और उसे अदालत में पेश करने का निर्देश पुलिस को दिया. उन्होंने आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने के प्रयास में है.