दुर्गापुर / पानागढ़ : कांकसा थाने के बेलडांगा में बुधवार शाम पति को बंधक बना कर दो युवकों ने आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप किया. किसी तरह खुद को मुक्त करा कर पति ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. आरोपी फरार हो गये. पीडि़ता पति के साथ कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने इनकार कर दिया.
गुरुवार की सुबह स्थानीय माकपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की तथा आरोपी सुकुमार मुर्मू एवं शिवा मुर्मू को गिरफ्तार किया. पीडि़ता की मेडिकल जांच दुर्गापुर महकमा अस्पताल में करायी गयी. महकमा कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. घटना के विरोध में माकपा समर्थकों ने विरोध जुलूस निकाला तथा नेशनल हाइवे दो जाम किया.
पीडि़ता के पति ने बताया कि बुधवार की शाम वह पत्नी के साथ पियारीगंज इलाके से देवशाला के लोहारकोंदा स्थित अपने घर की ओर जा रहा था. बेलडांगा के पास जंगल में दो युवकों ने उन्हें घेर लिया एवं छिनतई का प्रयास किया. उनके पास कुछ भी नहीं मिलने से वे दोनों आक्रोशित हो गये. उन्होंने उनका स्वेटर खुलवा कर उसी से उन्हें एक पेड़ में बांध दिया एवं पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने किसी तरह खुद को मुक्त किया. वे भाग कर पास के गांव में गये और ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी.
जब वे ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गये थे. वे अपनी पत्नी के साथ कांकसा थाना गये. पुलिस ने उनकी प्राथमिकी लेने से इनकार कर दिया. वे गुरुवार की सुबह माकपा नेताओं के साथ थाने गये. नेताओं के दबाब में पुलिस ने भादवि की धारा 341/376 डी/506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
शारीरिक तौर पर अशक्त महिला से सामूहिक दुष्कर्म
डानकुनी (हुगली) :हुगली जिले में शारीरिक तौर पर अशक्त 24 साल की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एसपी सुनील चौधरी ने कहा कि महिला जब डानकुनी से बागदाना स्थित अपने घर जा रही थी तो उसके दो पड़ोसियों – शेख नासिर और शेख कलाम ने 4 फरवरी को उसे अगवा कर लिया.
अगवा कर पीड़िता को पास के ही एक सुनसान मकान में ले जाया गया और कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद दोषी भागने में फरार रहे.