सभी बिहार के अररिया जिले के रहनेवाले हैं
कालियागंज. पुलिस ने पिस्तौल के साथ चार बदमाशों का गिरफ्तार किया है.चारों बदमाश बिहार के अररिया जिले के हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात इन सभी को उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी से पकड़ा गया है. चाकुलिया थाना के अंनर्गत कानकी पुलिस रात को पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक कार को रोका. कार में सवार लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने सभी को दबोच लिया. कार पर प्रेस स्टीकर लगा हुआ था.
बगैर नंबरवाली कार में प्रेस स्टीकर देख पुलिस वालों का िसर चकराया और कार को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान सभी बदमाश कार के साथ ही भागने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया. जब कार की तालाशी ली गयी तो उसमें 32 किलो गांजा भी बरामद हुआ. इसके आलावा तीन देसी पिस्तौल भी मिले.इन बदमाशों के पास से पिस्तौल की 38 गोलियां भी बरामद की गयीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह सभी बदमाश हाइवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के हैं. इसके साथ ही गांजा की भी तस्करी करते हैं. ये सभी बदमाश बिहार के अररिया जिले के रहनेवाले हैं. इनका नाम नाम धीरज कुमार साह (25),आसीफ आलम (24),सलीम रमजान (19) तथा ताराचंद साह (25) है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया की सभी आरोपियों के रिमांड की मांग अदालत से की जायेगी.