27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई बंगाल को आगे बढ़ायें

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा है कि बंगाल ही ऐसा राज्य हैं जहां हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई धर्म से जुड़े लोग आपसी एकता के साथ रहते हैं. साथ ही राज्य सरकार सभी को समान अधिकार प्रदान करती है. आवश्यकता है कि हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई धर्मो के लोग मिल-जुल […]

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा है कि बंगाल ही ऐसा राज्य हैं जहां हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई धर्म से जुड़े लोग आपसी एकता के साथ रहते हैं. साथ ही राज्य सरकार सभी को समान अधिकार प्रदान करती है.

आवश्यकता है कि हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई धर्मो के लोग मिल-जुल कर बंगाल को आगे बढ़ाये. शनिवार को बड़ाबाजार के जकरिया स्ट्रीट में सामाजिक संस्था मंजिल की ओर से आयोजित तीसरे सिलाई मशीन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. सांसद ने कहा कि बंगाल में हर धर्म व जाति के लोग रहते हैं और अपने पर्व का पालन करते हैं. लेकिन सभी धर्म के लोग एक ऐसे पर्व को मनाते हैं वह है समाज सेवा.

मंजिल की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम इसका उदाहरण हैं. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि जिस प्रकार से मंजिल के अध्यक्ष प्रकाश दुगड़ एवं महासचिव एसओ जावेद विगत तीन वर्ष से परिवर्तन के बाद से महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए काम कर रहे हैं सराहनीय हैं. हम चाहेंगे कि अगले वर्ष यहां 201 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया जाये. पूर्व विधायक व संस्था के चेयरमैन संजय बक्सी ने कहा कि तीन साल पहले 51 महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया था, लेकिन आज यह संख्या सैकड़ों में पहुंच गया हैं. संस्था के पदाधिकारी वर्ष भर जरूरतमंद युवतियों एवं महिलाओं को चिन्हित करते हैं एवं उसके बाद उन्हें यह मशीन प्रदान किया जाता हैं. मौके पर सुदीप बंद्योपाध्याय ने अभिनेता रजा मुराद और अभिनेता किरण कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्मृति चिन्ह, पगड़ी व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जबकि महिला शायर उर्सा आरसी को विधायक स्मिता बक्सी ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया. अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि जब से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है और आयोजक जब भी बुलाते हैं मंच पर आ जाता हूं. कोलकाता से विशेष लगाव हैं. अभिनेता किरण कुमार ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य में उपस्थित होना गर्व की बात है. कोलकाता में प्रेम, सेवा, आपसी एकता का एक सुंदर परिदृश्य हमेशा देखने को मिलता है.

संस्था के अध्यक्ष प्रकाश दुगड़ ने बताया कि इस मंच से सभी धर्म व जाति के जरूरतमंद लोगों को हमने चिन्हित कर सिलाई मशीन प्रदान किया. महासचिव एसओ जावेद ने बताया कि आज यहां 111 जरूरतमंद विशेषकर युवतियों को सिलाई मशीन प्रदान किया गया. इस मौके पर उपमेयर फरजाना आलम, पार्षद जीवन साहा, रेहाना खातुन, श्वेता इंदोरिया, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष तपन राय, प्रभात खबर कोलकाता के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र, समाजसेवी रुढ़मल चौधरी, राकेश सिंह, विक्रांत सिंह, राजेश लाठ, अजमल सिद्धिकी, अतिथि हरेश मिश्र, राजीव राय, श्याम नारायण सिंह, संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष नाजिया इलाही खान, पत्रकार मोइन गिरीधवी, शकील अहमद, मनसूर हसन मजर रब्बानी बेग, अब्दुल सतार, शेख मोहम्मद फारुक, समीर जहांगीर, किशन झवर, गुलशन जावेद कमरान हसन, सह सचिव उमाशंकर प्रसाद, अनिला खान, सुनील दीक्षित, श्याम सुंदर रस्तोगी, आयशा रेयाज, टिकू, कोषाध्यक्ष सैयद शाहनवाज जावेद व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें