कोलकाता/ हावड़ा: तीन दशकों से ज्यादा समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाली वाम मोरचा सरकार पूरी तरह विफल रही है. नयी सरकार के गठन के बाद बंगाल में विकास का सूरज दिखने लगा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवायी में बंगाल आगे बढ़ रहा है. पहाड़ से लेकर जंगल महल तक शांति लौटी है. ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में तृणमूल सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की है.
ये बातें कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने हावड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सभा का आयोजन हावड़ा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बंद पड़े मेट्रो रेलवे का काम जल्द शुरू किये जाने के लिए किया गया था. श्री राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विकास नहीं चाहती है. देश में भ्रष्टाचार व महंगाई कांग्रेस की देन है.
उन्होंने बिना नाम लिये कांग्रेस नेता व रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल के हाथ से रेल मंत्रलय निकलने के बाद हावड़ा मैदान में मेट्रो रेलवे का काम साजिश के तहत बंद कर दिया गया. श्री राय ने कहा कि जनता को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लोकसभा चुनाव करीब आ चुका है. इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के हाथ में दोबारा रेल मंत्रलय का जिम्मा आयेगा. उन्होंने विकास के लिए तृणमूल को मजबूत करने की अपील की. वहीं, अखिल भारतीय युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि एक दिन ममता बनर्जी देश का नेतृत्व करेंगी. मौके पर सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथिन चक्रवर्ती के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विगत एक महीने में हावड़ा नगर निगम ने काफी अच्छा काम किया है. सड़कें,स्ट्रीट लाइट, निकासी, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में निगम ने बेहतर काम किया है. भविष्य मे भी निगम विकास के कार्यो को आगे बढ़ायेगा. सभा को आइटी मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर कांग्रेस व भाजपा के कई लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. मौके पर सांसद प्रसून बनर्जी, सांसद सुब्रत बख्शी, विधायक सुलतान सिंह, पार्षद मोहम्मद रुस्तम, पार्षद विनय सिंह, पार्षद शैलेश राय, जिला परिषद के सभाधिपति करबी धूल, पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मलय दास, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, अनिल गुप्ता, कुंदन चौधरी, सचिन जायसवाल, सुबीर दत्ता सहित हजारों समर्थक उपस्थित रहे.