कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) लोकसभा चुनाव में फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया को दाजिर्लिंग लोकसभा केंद्र से उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध करेगा. तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाजिर्लिंग से बाइचुंग को उम्मीदवार बनाने की इच्छा जतायी है. जीजेएम के नेता व कालिपांग के विधायक हरका बहादुर छेत्री ने कहा : हम लोग बाइचुंग भुटिया को उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध करते हैं. वह न तो दाजिर्लिंग के हैं और न ही पहाड़ के लोगों को ही प्रतिनिधित्व करते हैं.
हम लोग ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, जो हमारी मिट्टी से जुड़ा होगा. उल्लेखनीय है कि अगर मोरचा बाइचुंग का विरोध करता है, तो उसके जीतने की संभावना नगण्य हो जायेगी. 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह को मोरचा ने समर्थन किया था. वह विजयी भी हुए थे. इसी तरह से 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दावा नारबुला मोरचा के समर्थन से विजयी हुए थे, लेकिन इस बार मोरचा खुद अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है.
श्री छेत्री ने कहा कि वे लोग चुनाव में ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, जो उन लोगों के आंदोलन की आवाज दिल्ली में उठायेगा. यह पूछे जाने पर क्या तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गंठबंधन की संभावना है. उन्होंने कहा कि वे लोग किसी का थोपा जाना स्वीकार नहीं करेंगे.