हावड़ा: हावड़ा थानांतर्गत आइ आर बेलिलियस लेन स्थित 50 से अधिक झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों को देख कर स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह लोग नाकाम रहे. खबर पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. अग्निकांड की खबर मिलते ही दमकल विभाग के चार इंजन मौके पर पहुंचे.
आग को काबू में करने के लिए दमकल कर्मियों को लगभग दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. आग की खबर मिलते ही मंत्री अरूप राय व स्थानीय पार्षद गौतम दत्ता वहां पहुंचे. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि 50 से अधिक झोपड़ियां जल कर पूरी तरह खाक हो गयी. इस आग में झोपड़ी में रहनेवाले लोगों का पूरा सामान जल गया.
जानकारी के अनुसार, बीती रात एक बजे एक झोपड़ी में आग की लपटें देखी गयी. लोगों ने आग को पहले बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे कई झोपड़ियां जल गयीं. इस अग्निकांड में 300 से अधिक लोग बेघर हो गये. पूरी रात उन्हें खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ी. पार्षद गौतम दत्ता ने बताया कि बेघर हुए लोगों के लिए त्रिपाल, सूखे खाने की व्यवस्था की गयी है. बेघर हुए लोगों की हर संभव मदद के लिए हावड़ा नगर निगम के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने पूरा भरोसा दिया है.