अस्पताल में पीड़िता ने तोड़ा दम
कोलकाता : पत्नी के साथ मारपीट के बाद उसे ससुराल में जलाकर मारने की घटना सामने आयी है. गंभीर हालत में पीड़िता को आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया. घटना काशीपुर इलाके के 96 नंबर बस्ती में शनिवार शाम घटी. पीड़िता का नाम रजिया खातून उर्फ मुन्नी (27) है. वह यहां अपने पति के साथ रहती थी.
रविवार सुबह चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. जले हालत में पीड़िता ने पुलिस को आरजीकर अस्पताल में बयान दिया. जिसमें उसने पति पर उसके साथ मारपीट व जलाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद काशीपुर थाने की पुलिस फरार पति के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या था मामला
घायल हालत में शनिवार शाम को अस्पताल में दिये अपने बयान में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 10 वर्ष पहले उसका विवाह मोहम्मद नईम (32) के साथ हुआ था.
तब से वह अपने पति के साथ काशीपुर इलाके के 96 नंबर बस्ती में स्थित एक घर में रहती थी. विवाह के कुछ दिनों के बाद से आये दिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था.
उसकी एक सात वर्ष की बेटी है, मारपीट के कारण वह अपनी बेटी को कमरहट्टी स्थित अपने मायके में अपनी मां के पास रख आयी थी. उसका पति इलाके में साड़ी की एक छपाई कारखाने में काम करता था. शनिवार शाम 4.30 बजे के करीब रोजाना की तरह वह कमरे में उसे मारने लगा और उसके उपर केरोशीन तेल छिड़क कर आग लगा दी. जिसके बाद उसका पति भाग निकला. उसकी शोर को सुन कर आसपास के लोग उसे अस्पताल पहुंचाये.
पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मामले पर डीसी (नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मौत के पहले शनिवार को पुलिस के पास दिये बयान में अपनी पति को ही आरोपी बताया है. उसकी शिकायत के आधार पर काशीपुर थाने की पुलिस ने मोहम्मद नईम के खिलाफ बहू उत्पीड़न व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था.
लेकिन रविवार को पीड़िता की मौत के बाद पुलिस उसके पति के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की है. घटना के बाद से वह इलाके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.