कोलकाता : वर्ष के अंत में ठंड भले ही सामान्य से थोड़ी कम हो गयी हो, मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर महानगरवासी ठंड का आनंद ले सकेंगे. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अगले कुछ दिन तक भी तापमान के इसी के आसपास मंडराने की संभावना है.
हालांकि ठंड की अनुभूति इस दौरान भी होती रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के कारण तापमान में इजाफा हो रहा है. कोलकाता व आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर के कारण इसमें बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल व उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी कोहरे का साम्राज्य है. विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के राज्य में प्रवेश में बाधा आने के कारण भी ठंड नहीं बढ़ रही है. लेकिन जल्द ही हालात बदल जायेंगे.