हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन के बागनान स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर 13 घंटे तक ट्रेन सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. शनिवार रात 12 बजे से रविवार दोपहर एक बजे तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा.
रविवार को हावड़ा आनेवाली डाउन दूरगामी ट्रेनों को पुरुलिया, आद्रा व आसनसोल (पूर्व रेलवे रूट) से हावड़ा लाया जायेगा. हावड़ा से खुलनेवालीं लंबी दूरी की अप ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रविवार को 32 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.
दैनिक यात्रियों के लिए हावड़ा-उलबेड़िया व देउलटी-मेदिनीपुर के बीच शटल लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी. पुल के निर्माण के लिए तीन पिलर पर तीन गार्डर बैठाये जायेंगे. एक गार्डर की लंबाई 35 मीटर व वजन 56 टन है. इसके लिए चार टावर वैगन मंगाये जा रहे हैं. दो क्रेनों की मदद से प्रत्येक गार्डर को पिलर पर बैठाया जायेगा.