पानागढ़: वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत कुतुबपुर और मयूरेश्वर के मछल्ला गांव के सात लोगों की मौत बुधवार को जहरीली शराब पीने से हो गयी. 10 ग्रामीणों को गंभीर हालत में रामपुरहाट अनुमंडल अस्पताल और बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जिलाशासक जगदीश मीणा और पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने गांव का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. शराब के नमूने जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. शराब विक्रेता जीवन दास को गिरफ्तार किया गया है.
दो दर्जन लोग गये थे अंत्येष्टि करने
मृतकों के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कुतुबपुर गांव की वृद्ध महिला छवि लेट की मौत हो गयी थी. उसके शव को दाह संस्कार के लिए दो दर्जन ग्रामीण तारापीठ श्मशान घाट ले गये थे.
गांव में शोक की लहर
शव दाह के लिए गये लोगों में ज्यादातर ने शराब विक्रेता जीवन दास से शराब खरीद कर पी. शव का दाह संस्कार कर घर लौटने के बाद उनके पेट में भयानक दर्द शुरू हो गया. तबीयत गंभीर होते देख डेढ़ दर्जन पीड़ितों को परिजनों ने पहले उन्हें रामपुरहाट महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. बुधवार की अहले सुबह उनमें से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी. रात में ही 12 पीड़ितों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां लाने के क्रम में दो व अस्पताल पहुंचने पर दो और ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक के परिजन मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि विषाक्त शराब पीने के बाद ही यह स्थिति उत्पन्न हुई. मृतकों में मयूरेश्वर थाना क्षेत्र के निवासी भी शामिल हैं. रामपुरहाट महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वी दत्त ने बताया कि ग्रामीणों की मौत जहरीली शराब के पीने या जहरीला खाद्य पदार्थ के खाने से हुई है. फिलहाल पूरी स्पष्टता से कुछ कहने की स्थिति नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. चारों तरफ मातम छाया हुआ है.
जिनकी मौत हुई है
तमाल माल (32), अलीम शेख (40), आपेल माल (42), विमल लेट (55), बबलू माल (39),तपन माल (45) व तरुण माल (45) है.
बर्दवान जिला अस्पताल में दाखिल
संजय माल, नूर मोहम्मद, राजा माल, कुड़ी माल, गौतम माल.